मुकेश अंबानी का बटुआ रहता है खाली, बिना कार्ड और कैश के ऐसे करते हैं पेमेंट चीन (china) की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सड़क पर गिरे हुए पैसे को उठाना काफी लकी माना जाता है। माना जाता है कि सड़क पर गिरा हुआ पैसा आपको जिंदगी की नई राह दिखाता है। ये किसी एंजेल (angel) के दिखने का इशारा होता है जो आपको जिंदगी की सही राह दिखाता है।
जापान की मान्यताओं के मुताबिक सड़क पर पड़े हुए रुपए एक अदृश्य शक्ति का इशारा होती है। जो आपको यह बताना चाहती है कि अपने अंदर के डर को खत्म कर जिंदगी की राह में आगे बढ़े और अपने काम को अंजाम दें। हालांकि भारतीय परंपराओं के अनुसार सड़क पर पड़े हुए रुपए मिलने पर इसे किसी गरीब को दान दे देना चाहिए या मंदिर में अर्पण कर देना चाहिए। क्योंकि इन रुपयों से दूसरे का भाग्य जुड़ा हुआ होता है।