लेकिन अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के पर्सवियरेन्स रोवर मिशन (NASA Mars 2020 Perseverance Rover Mission) की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। क्योंकि इस ‘लाल ग्रह’ मंगल (Red Planet Mars) पर रोवर को लैंड कराने में भारतीय मूल की अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. स्वाति मोहन (Dr Swati Mohan) अहम भूमिका निभा रही है। शुक्रवार को नासा के पर्सवियरेन्स रोवर मिशन (NASA Mars 2020 Perseverance Rover Mission) के मंगल की सतह को छूते ही डॉ. स्वाति मोहन की ‘टचडाउन कंफर्म्ड’ (Touchdown Confirmed) आवाज गूंज उठी थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई बिंदी
नासा (NASA) ने इस मिशन की पहली तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की है। इन तस्वीरों में स्वाति मोहन की बिंदी (Bindi) काफी चर्चित हो रही है। चेहरे पर मास्क माथे पर बिंदी लगाए स्वाति मोहन मिशन को कामयाब बनाने के लिए कंट्रोल रूम में बैठी हुई हैं।
डॉ. स्वाति मोहन का जन्म और बचपन भले ही भारत की धरती पर ना हुआ हो लेकिन इसके बाद भी भारतीय संस्कृति को वो आज भी समेटे हुई हैं। जिसकी पहचान बनी है ये उनके माथे की बिंदी, जो आज मंगल ग्रह पर भी चमक रही है। स्वाति ने मार्स 2020 मिशन (NASA Mars 2020 Perseverance Rover Mission) के दिशा-निर्देशन और नियंत्रण अभियान (जीएन एंड सी) का नेतृत्व किया था। उन्होंने रोवर को उतारने में उड़ान नियंत्रक (फ्लाइट कंट्रोलर) की भूमिका निभाई है।