हॉट ऑन वेब

जानिए अटल बिहारी वाजपेयी के सबसे पास रहने वाली ‘महिला मित्र’ कौन थी, लिखा था ‘प्रेम पत्र’

अटल बिहारी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था जन्म

Dec 25, 2019 / 12:57 pm

Prakash Chand Joshi

do you know about atal bihari vajpayee wife

नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ( atal bihari vajpayee ) एक राजनेता ही नहीं कुशल राजनीतिज्ञ, प्रशासक, भाषाविद, कवि, पत्रकार व लेखक भी थे। आज उनकी 95वीं जयंती है। लेकिन उनके जीवन से जुड़ा एक सवाल हमेशा ही पूछा जाता है कि अटल बिहारी की पत्नी कौन है? चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर इस सवाल का जवाब क्या है।

95वीं जयंती: ‘डिमेंशिया’ जैसी कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे अटल बिहारी वाजपेयी, आखिरी समय में हार गए थे जिंदगी की जंग

इनको दे बैठे थे दिल!

अटल बिहारी की शादी को लेकर कई बार उनसे जवाब पूछा गया। कभी इंटरव्यूज में तो तभी संसद में। उन्होंने इस सवाल के जवाब में संसद में कहा था मैं अविवाहित हूं लेकिन कुंवारा नहीं हूं। एक इंटरव्यू के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी ने हल्की सी मुस्कान के साथ जवाब दिया था कि व्यवस्तता के चलते ऐसा नहीं हो पाया था। इतना ही नहीं उनके रिश्तेदारों ने भी कहा कि राजनीतिक सेवा के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने राष्ट्रीय, स्वंय सेवक संघ के लिए आजीवन अविवाहित रहना को जो वचन लिया था वो उस पर हमेशा अटल भी रहे। जब अटल बिहारी ने विक्टोरिया कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की, इस दौरान उनकी मुलाकात एक महिला मित्र से हुई थी। कहा जाता है कि इसी महिला मित्र को अटल बिहारी कभी दिल दे बैठे थे।

bihar2.png

महिला मित्र को लिखी चिट्ठी

अटल बिहारी वाजपेयीः ए मैन ऑफ आल सीजंस‘ की इस किताब में उनकी महिला मित्र के बारे में बताया गया है। कहा जाता है कि अटलजी ने कॉलेज के दिनों में राजकुमारी कौल को एक चिट्ठी लिखकर अपने पहले प्यार का इजहार किया था। लेकिन इस सवाल का जवाब कभी उनको नहीं मिला। कहा जाता है कि अटल जी ने जिस किताब में चिट्ठी लिखकर छोड़ी थी उसी किताब में राजकुमारी कौल ने भी जवाब लिखा था। लेकिन कभी वो जवाब अटल जी को मिला नहीं। लेकिन उनकी दोस्ती हमेशा बनी रही अंतिम वक्त तक राजकुमार कौल उनकी साथ रहीं। कहा जाता है कि कौल अटल बिहारी के साथ अंतिम वक्त तक थी। कहा तो यहां तक जाता है कि पति की मौत के बाद कौन अटल बिहारी के घर पर ही रहने लगी थी।

Hindi News / Hot On Web / जानिए अटल बिहारी वाजपेयी के सबसे पास रहने वाली ‘महिला मित्र’ कौन थी, लिखा था ‘प्रेम पत्र’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.