bell-icon-header
हॉट ऑन वेब

कोरोना वायरस: क्वारंटीन सेंटर से क्यों भाग रहे हैं लोग? जानें क्या है वजह

कोरोना वायरस (coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया है। साथ ही कई क्वारंटीन सेंटर खोले जा रहे है। जहां कोरोना संग्दिधों को रखा जा सके। लेकिन इन सब के बीच लगातार खबरें आ रही है कि लोग क्वारंटीन सेंटर से भाग रहे हैं।
 

Apr 15, 2020 / 06:45 pm

Vivhav Shukla

नई दिल्ली। देश में कोरोना (coronavirus) को प्रकोप बढ़ता जा रहा है। 11 हजार से अधिक संक्रमित के मामले सामने आ चुक हैं। वहीं 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया है। साथ ही कई क्वारंटीन सेंटर खोले जा रहे है। जहां कोरोना संग्दिधों को रखा जा सके। लेकिन इन सब के बीच लगातार खबरें आ रही है कि लोग क्वारंटीन सेंटर से भाग रहे हैं।
कुत्ते के अंदर छुपा है एक और कुत्ता! क्या ढूंढ सकते हैं आप?

हाल ही खबरों में आया की उत्तर प्रदेश में राज्य एक जिले में बने एक क्‍वारंटीन सेंटर से 25 लोग फरार हो गए थे। फरार होने के लिए इन लोगों ने चादर की रस्‍सी बनाई और फिर उसके सहारे दूसरी मंजिल पर बने क्‍वारंटीन सेंटर से नीचे उतर आए। इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और इन लोगों को पकड़ कर वापस क्‍वारंटीन सेंटर में लाया गया। इन पर एफआईआर भी दर्ज की गई है।

क्यों भाग रहे हैं लोग?

क्वारंटीन से भागने के ज्यादातर मामले उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं। हालांकि हर जगह से लोग क्वारंटीन छोड़ कर भाग रहे हैं। इनके भागने की वजह क्वारंटीन सेंटरों की हालत है। सरकार ने कोरोना संक्रमण से लड़ने में प्रमुख हथियार क्वारंटीन सेंटरों को बनाया है।
ये सेंटर गांव से लेकर ज़िला स्तर तक उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जो दूसरे राज्यों या अन्य जगहों से आए हैं। यहां लोगों को 14 दिनों तक रखा जाता है। लेकिन लोग 2 से 3 दिन में ही यहां से भागने की कोशिश करने लगते हैं। भागने वाले लोगों से मीडिया ने वजह पूछी तो उन्होंने बताया, कोरोना से पहले इस सेंटर में हम मर जाएगें। लोगों ने बताया कि यहां खाने-पीने से लेकर सोने तक की दिक्कत है।
कई जगहों पर क्वारंटीन हुए लोगों ने बताया की उन्हें बासी खाना खाने पर मजबूर किया जा रहा है। तो कहीं दो दिन तक खाना ही नहीं दिया जा रहा। ऐसे में उनको अपनी जान बचाने के लिए यहां से भागना पड़ रहा है।

Hindi News / Hot On Web / कोरोना वायरस: क्वारंटीन सेंटर से क्यों भाग रहे हैं लोग? जानें क्या है वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.