हॉट ऑन वेब

Achanakmar Tiger Reserve में दिखा ‘बघीरा’ का जलवा, सामने आई दुर्लभ तस्वीरें

Achanakmar Wildlife Sanctuary में दिखा black panther
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तस्वीरें

 

May 24, 2020 / 04:09 pm

Vivhav Shukla

नई दिल्ली। ‘जंगल बुक’ (jungle book) में मोगली (mogli) के दोस्त बघीरा (Bagheera) को कौन भूल सकता है। बघीरा एक ब्लैक पैंथर(black panther) था। इनकी प्रजाती अब बहुत कम हो गई है। लेकिन हाल ही में बिलासपुर (Bilaspur ) के अचानकमार टाइगर रिजर्व (Achanakmar Wildlife Sanctuary)
में लगे ट्रैप कैमरों में एक दुर्लभ ब्लैक पैंथर की तस्वीरें कैद हुई है। इन तस्वीरों के सामने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसे जंगल बुक का बघीरा बताने लगे हैं।

 
https://twitter.com/ANI/status/1263860356750827520?ref_src=twsrc%5Etfw
ब्लैक पैंथर की जो तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं, उनमें वह अलग ही मस्ती करते दिख रहा है। वह घूमते हुए दिखाई दे रहा है।

टाइगर रिज़र्व के एक अधिकारी ने बताया कि ब्लैक पैंथर बहुत ही रेयर हैं। इससे पहले इन्हें साल 2017 में कैमरे में कैद किया गया था। उन्होंने बताया जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो ही है वे 5 मार्च से 25 अप्रैल तक की हैं। उन्होंने बताया कि फोरेस्ट एरिया में लगे कैमरे के जरिए इन्हें ट्रैक किया जा रहा है। हम और भी पैंथर तलाशने की कोशिश में हैं.

Hindi News / Hot On Web / Achanakmar Tiger Reserve में दिखा ‘बघीरा’ का जलवा, सामने आई दुर्लभ तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.