scriptरेलवे ने कुली और सहायकों के लिए दी बड़ी सुविधा, जानें क्या है खास | porter and assistants of railway got medical facilities | Patrika News
होशंगाबाद

रेलवे ने कुली और सहायकों के लिए दी बड़ी सुविधा, जानें क्या है खास

अब कुली और सहायकों को मिलेंगी मेडिकल सुविधाएं

होशंगाबादMar 12, 2019 / 12:32 pm

sandeep nayak

porter and assistants of railway got medical facilities

रेलवे ने कुली और सहायकों के लिए दी बड़ी सुविधा, जानें क्या है खास

इटारसी। रेल मंत्रालय ने रेलवे के लाइसेंसशुदा कुली और सहायकों को रेल कर्मचारियों जैसी मेडिकल सुविधाएं अब स्टेशनों पर ही देने का ऐलान किया है। संभवत: नए वित्त वर्ष से मिलने वाली इस योजना का लाभ इटारसी स्टेशन के 37 पुरुष और 2 महिला कुली को भी मिलेगा।
योजना के तहत अब उनके बीवी-बच्चों सहित रेलवे अस्पतालों में मुफ्त इलाज हो सकेगा। इतना ही नहीं, इन्हें मुफ्त ट्रेन पास, वर्दी और रेस्ट रूम के मामले में भी पहले से बेहतर सहूलियतें देने का निर्णय लिया गया है। रेलवे अफसरों की माने, तो कुली और सहायक रेलकर्मियों की भांति अपना इलाज रेलवे अस्पतालों में करा सकेंगे। जिन्होंने अपना नाम आयुष्मान भारत योजना में दर्ज कराया है, उन्हें भी यह सुविधा पाने का हक होगा। उनके इलाज पर आने वाला खर्च रेलवे आयुष्मान विभाग से वसूल करेगा।

सहायकों को भी मिलेगी सुविधा : अफसरों के मुताबिक अभी कुछ स्टेशनों पर ही सहायकों के लिए रेस्ट रूम की सुविधा है। अब 50 से अधिक सहायकों वाले स्टेशनों पर रेस्ट रूम उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें टीवी, आरओ वाटर और बेड आदि के साथ ही हल्की ट्रालियों को आसानी से इधर-उधर लाने-ले जाने के लिए स्टेशनों पर विशेष कॉरिडोर बनाने का निर्णय भी लिया गया है।
बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा : अब सहायक किसी भी डिवीजन के किसी भी रेलवे स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ा सकेंगे। पोर्टर और सहायकों के लिए किसी अन्य सुविधा का फैसला जोन महाप्रबंधक अपने स्तर पर ले सकते हैं। जीएम को बोर्ड ने अधिकार दे दिए गए हैं।
हर साल मिलेगा यूनिफार्म
यूनिफॉर्म कुलियों को अभी हर साल दो सूती लाल शर्ट मिलती हैं। इसके अलावा हर दूसरे साल एक लाल शर्ट के बदले में एक ऊनी शर्ट मिलती है। हालांकि नए नियमों के तहत अब उन्हें हर साल तीन लाल शर्ट और एक ऊनी शर्ट मिलेगी।

चेक पास की भी बढ़ाई अवधि
अभी सहायकों को एक सेट कंप्लीमेट्री चेक पास व एक प्रिविलेज टिकट आर्डर (पीटीओ) मिलता है। लेकिन अब हर साल दो पीटीओ मिलेंगे। यही नहीं, चेक पास की वैधता अवधि को भी दो माह से बढ़ाकर पांच महीने कर दिया है।
मिलेगी राहत
बोर्ड से उक्त सुविधाएं मिलने पर इटारसी के कुली रियाज खान, पवन मीना और सुनील मालवीय ने खुशी जताई है। हालांकि इन कुलयिों को इस बात का दुख है कि ट्राली बैग ने उनका धंधा छीना है। ट्राली बैग, एस्कलेटर, फ्लायओवर होने के बाद लोग अपना सामान स्वयं ले जाते हैं। उन्हें कुलियों की जरुरत नहीं पड़ती है।
जल्द लागू होगी योजना
&रेलवे बोर्ड ने सभी कुलियों को रेलवे कर्मियों जैसी सुविधाएं देने का निर्णय लिया है। जल्दी ही ये योजना लागू होने जा रही है। लाभ केवल प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में दर्ज कुलियों को ही मिलेगा।
आईए सिद्दकी, पीआरओ

Hindi News / Hoshangabad / रेलवे ने कुली और सहायकों के लिए दी बड़ी सुविधा, जानें क्या है खास

ट्रेंडिंग वीडियो