पचमढ़ी चादर कमेटी के तत्वावधान में गांधी चौक पर हजरत ख्वाजा गरीब के उर्स पर चढ़ाई जाने वाली चादर सोमवार को दर्शनार्थ रखी गई। लंगर फातिहा हुई रात्रि में शहनाई का कार्यक्रम हुआ। मंगलवार को चादर का जुलूस प्रमुख मार्गो से निकाला गया। चादर के जलसे के बीच ही कुछ ही दूरी पर गांधी चौक पर मंदिर है यहां नवरात्रि का पूजन अर्चन जारी रहा सर्वधर्म समभाव का बेहतरीन नजारा पचमढ़ी में देखने को मिला। सदर शंकरलाल कन्नोजिया, नायब सदर शेख कइयूम,रसीद खान,नफीस खान,रसीद अंसारी ने चादर के जुलूस एवं अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया सर्वधर्म समभाव के तहत नागरिक जुलूस में शामिल रहे।
गौरतलब है कि अजमेर शरीफ की दरगाह पर हर साल बड़ी संख्या में लोग मन्नत लेकर पहुंचते हैं। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में लोग मन्नत की चादर के साथ अजमेर शरीफ के लिए रवाना की गई। वहीं चादर जूलूस में बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल रहे। जुलूस का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया।