bell-icon-header
राशिफल

Weekly Horoscope By Numerologist मूलांक एक को इस सप्ताह रहना होगा सतर्क, यहां जानें अपने मूलांक के अनुसार अपना साप्ताहिक राशिफल

इससे आपको आपका मूलांक प्राप्त होता है। इसी आधार पर आप अपना राशिफल जान सकते हैं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में एस्ट्रोलॉजिस्ट एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता बता रही हैं किस अंक के लिए कैसा रहने वाला है यह सप्ताह…

Feb 20, 2023 / 06:57 pm

Sanjana Kumar

Numerology (ank Jyotish)

अंक ज्योतिष में साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है। जैसे यदि आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। इसी तरह किसी महीने की 1 तारीख से लेकर 31 तारीख तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इससे आपको आपका मूलांक प्राप्त होता है। इसी आधार पर आप अपना राशिफल जान सकते हैं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में एस्ट्रोलॉजिस्ट एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता बता रही हैं किस अंक के लिए कैसा रहने वाला है यह सप्ताह…

मूलांक 1
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है, तो ऐसे लोगों का मूलांक 1 माना जाता है। मूलांक 1 के लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी रहेगा। जो लोग पब्लिक सेक्टर में काम कर रहे हैं, उन्हें अपने उच्चाधिकारियों से बात करते समय सावधानी बरतनी होगी। वरना टकराव की स्थिति बन सकती है। जो राजनीति से जुड़े हैं, वे इस सप्ताह किसी मामले में असफलता के शिकार हो सकते हैं। उनका राजनीति से भरोसा उठ सकता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो मूलांक 1 के लोगों को इस सप्ताह धैर्य से काम लेने करने की आवश्यकता है।

– प्रेम संबंधों की बात करें तो इस सप्ताह हो सकता है कि आपसी समझ में कमी के कारण जीवनसाथी से आपकी अनबन हो जाए। आप दोनों में से किसी एक की इगो की भावना जाग सकती है। तो खुशियों में कमी महसूस करेंगे। इस समय जीवनसाथी के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश करें।

-मूलांक 1 से जुड़े स्टूडेंट्स को पढ़ाई और परीक्षा में परेशानियां हो सकती है। कॉन्सनट्रेशन कम हो सकता है। ऐसे में अच्छी पढ़ाई न होने के कारण रिजल्ट भी प्रभावित हो सकता है। यह भी हो सकता है कि कड़ी मेहनत करें लेकिन फल उसके मुताबिक न मिले। इस दौरान आप में ईष्र्या की भावना भी जागृत हो सकती है। ऐसी स्थिति भी बन सकती है कि आपके साथी अच्छा प्रदर्शन करें और आप उससे दुखी हो जाएं। जो किसी प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए भी यह सप्ताह अधिक अनुकूल नहीं रहेगा। अब आपको करना यह होगा कि एक टाइम टेबल बनाएं और उसका अनुसरण करते हुए अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।

– नौकरी करने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहने की संभावना है। हो सकता है कि आप कार्यस्थल पर पूरा ज़ोर लगाकर काम करें और फिर भी आपकी मेहनत को इग्नोर किया जाए। यदि आपको प्रमोशन मिलने वाला है या कहें कि यदि आप प्रमोशन होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं तो, उसमें वक्त लग सकता है। इस तरफ से आपको निराशा हाथ लग सकती है। ऐसे में आपको योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए आगे बढऩा चाहिए। जो लोग ख़ुद का बिजनेस करते हैं, उन्हें भी बहुत कुछ खास नहीं मिलने वाला।

– इस हफ्ते मूलांक 1 वाले लोग पाचन और त्वचा संबंधी समस्याओं से परेशान हो सकते हैं। इसके अलावा गर्मी से संबंधित समस्याएं जैसे कि सनबर्न, ट्यूमर आदि की भी आशंका है। अपने खानपान के प्रति विशेष सावधानी बरतें। लापरवाही न करें। कोई भी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें और उचित इलाज करवाएं।

यह करें उपाय : प्रतिदिन 108 बार ‘ऊं गणेशाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

 

मूलांक 2
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 2 है। मूलांक 2 के लोग इस सप्ताह महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय असमंजस की स्थिति में आ सकते हैं। इसके कारण काम में बाधाएं आ सकती हैं। आपको इन 7 दिन तक अपने दोस्तों से भी सावधान रहना चाहिए। दरअसल दोस्तों की वजह से कोई परेशानी आ सकती है। इसके अलावा, यदि आप किसी काम के सिलसिले से लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं तो फिलहाल टाल दें यही उचित रहेगा। अभी आपका काम पूरा नहीं होगा। साथ ही यात्रा के दौरान किसी कीमती वस्तु का नुकसान भी हो सकता है, इसलिए सतर्क रहें। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस सप्ताह आपको बहुत समझदारी से काम लेने की जरूरत है।

– प्रेम संबंधों की बात करें तो यह सप्ताह आपके दांपत्य जीवन के लिए थोड़ा प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला रहेगा। परिवार में चल रही समस्याओं के कारण जीवनसाथी से वाद-विवाद या बहस बढ़ सकती है। हालांकि किसी तीर्थ यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं। जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बैठाने का प्रयास करें और साथ ही उन समस्याओं को भी हल करने की कोशिश करें, जो आपके पारिवारिक माहौल में अशांति पैदा कर रही हैं।

– शिक्षा से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए भी यह सप्ताह आशाजनक नहीं है। मूलांक 2 के स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी। क्योंकि आपको श्रेष्ठ अंक पाने में परेशानी होगी। पढ़ाई में आ रही किसी भी परेशानी के लिए अपने टीचर्स की सहायता अवश्य लें, क्योंकि उनके मार्गदर्शन से ही आप अपने सभी सवालों के जवाब पा सकते हैं।

– नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह न चाहते हुए भी यात्रा करनी पड़ सकती है। आप पर कार्य भार बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में हो सकता है कि आप अपने काम और नौकरी से असंतुष्ट हो जाएं। लेकिन इस स्थिति में बेहतर यही होगा कि आप अपने कार्यों की सही ढंग से करें। योजना बनाएं और सूझबूझ से काम लें। खुद का बिजनेस करते हैं तो आपके सामने ‘नो प्रॉफिट-नो लॉस’ की स्थिति रहेगी। जितना चाहेंगे उतना लाभ नहीं मिल पाएगा।

– सेहत के नजरिये से देखें तो इस सप्ताह आप मानसिक तनाव से घिरे रहेंगे। पैरों में दर्द और आंखों में जलन की समस्या हो सकती है। अपनी आंखों का ख्याल रखें और प्रतिदिन सुबह थोड़ी देर ही सही मेडिटेशन जरूर कर लें।

करें ये उपाय: प्रतिदिन 21 बार ‘ऊं सोमाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

 

मूलांक 3
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है, तो आपका मूलांक 3 है। आपके लिए 20 फरवरी से 27 फरवरी 2023 तक का समय अनुकूल रहने वाला है। आपको कई सकारात्मक परिणाम मिलने जा रहे हैं। आप कड़े फैसले लेने में भी सक्षम बने रहेंगे। इस सप्ताह आप लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। इन यात्राओं का आपको फायदा होगा। यदि आप किसी नए वेंचर में प्रवेश करना चाहते हैं तो आप प्रयास कर सकते हैं, यह समय आपके लिए अनुकल रहेगा।

– इस सप्ताह आपके रिलेशनशिप में आपसी समझ बढ़ेगी। इससे आपका रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत होगा। यदि आप शादीशुदा हैं या वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो आपको अपने परिवारजनों और जीवनसाथी के साथ सुखद समय बिताने का अवसर मिलेगा। इस दौरान आपके घर में कई मेहमान आएंगे, जिनकी मेहमान नवाजी करने में आप बिजी रहेंगे।

– शिक्षा के लिहाज से यह सप्ताह काफी हद तक अनुकूल रहने वाला है। यदि आप मैनेजमेंट और बिजनेस स्टेटिस्टिक्स जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं तो सफलता मिलेगी। कारण यह है कि आप पूरी तरह से अपनी पढ़ाई के प्रति समर्पित रहेंगे और हो सकता है कि अपने सहपाठियों के बीच एक अलग पहचान भी आपको मिल जाए। हालांकि भविष्य में आपको उच्च सफलता पाने के लिए पूरी प्लानिंग के साथ कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढऩा होगा।

-नौकरी के लिहाज से आने वाले 7 दिन फलदायी साबित होंगे। जो नौकरीपेशा हैं और लंबे समय से प्रमोशन की आस लगाए बैठे हैं, उन्हें खुशखबरी मिल सकती है। साथ ही नौकरी के नए अवसर मिलने के योग भी बनेंगे। इसके अलावा विदेश में करियर बनाने का भी मौका आपको मिल सकता है। यदि आप बिजनसे करते हैं, तो संभव है कि इस हफ्ते आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दें और अपनी अलग पहचान बना लें। ऐसे में आप सफलता की एक नई कहानी भी लिख सकते हैं।

– सेहत के लिहाज से देखें, तो इस सप्ताह मूलांक 3 के लोगों की सेहत अच्छी रहेगी। हालांकि आप मोटापे का शिकार हो सकते हैं। लेकिन यदि आप अपनी दिनचर्या बदलें यानी योग, एक्सरसाइज आदि करें तो लाभ मिलेगा।

करें ये उपाय : गुरुवार के दिन किसी शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से लाभ होगा।

 

मूलांक 4
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है, तो आपका मूलांक 4 माना जाता है। इस सप्ताह इस मूलांक के लोगों में दृढ़ निश्चय रहने का भाव जागेगा। यह लोग जिस चीज पर फोकस करना चाहते हैं उसे हासिल करके ही रहेंगे। क्रिएटिविटी में मन लगेगा। इसे आगे बढ़ाने के प्रयास भी कर सकते हैं। आप क्रिएटिविटी स्किल को बढ़ाने का प्रयास भी करेंगे। काम के सिलसिले में विदेश जाने का अवसर भी मिल सकता है।

– यह सप्ताह इस मूलांक के लोगों के जीवन में बेहतर परिणाम देने वाला रहेगा। आपकी पार्टनर के साथ खूब पटरी खाएगी, कुछ पल प्रेम के बिताएंगे। रिश्तों में मजबूती आएगी और पार्टनर के प्रति समर्पण का भाव भी महसूस करेंगे। जिससे आपको खुशी मिलेगी।

-शिक्षा के लिहाज से देखा जाए तो, यह सप्ताह शानदार रहने वाला है। खासतौर पर ग्राफिक्स और वेब डेवलपमेंट जैसे विषयों की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए। इस दौरान आपके पास कई यूनिक स्किल्स होंगी, जिनकी मदद से आप अपने लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे। इसके अलावा आप अपने सभी विषयों में से किसी एक में स्पेशियलिटी हासिल कर सकते हैं। जो आपके कॅरियर के लिए बेहतर साबित होगी।

– नौकरीपेशा हैं, तो इस सप्ताह आप काम के प्रति समर्पित रहेंगे। नतीजा यह रहेगा कि आप सभी कार्य समय पर पूरा कर लेंगे। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आपको नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। बिजनेस करने वाले नए उद्यम में रुचि दिखाएंगे।

-सेहत के लिहाज से आपको सलाह दी जाती है कि अवेयर रहें। आपको सुझाव दिया जाता है कि अपनी दिनचर्या को बरकरार रखें और हमेशा समय पर भोजन करें, ताकि आप आगे भी स्वस्थ रहें।

करें यह उपाय: प्रतिदिन 22 बार ‘ऊं राहवे नम:’ का जाप करें।

मूलांक 5
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 5 है। यह सप्ताह बेहद अनुकूल रहने वाला है। अपने व्यक्तिगत विकास पर ध्यान देंगे। आपकी रुचि संगीत, खेल और यात्रा जैसी गतिविधियों में रहेगी। शेयर मार्केट या ट्रेडिंग से जुड़े हुए हैं, तो इस सप्ताह अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

– प्रेम संबंधों के मामले में यह सप्ताह अनुकूल साबित होगा। जीवनसाथी के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे। सएक-दूसरे का पूरा ख्याल रखेंगे। हर चीज में आपको जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। इससे आपके रिश्तों में आपसी समझ बढ़ेगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस सप्ताह दांपत्य जीवन सुखी रहेगा।

– शिक्षा के दृष्टिकोण से, इस सप्ताह सफलता के योग बन रहे हैं। आप अपनी पढ़ाई में अच्छे ग्रेड और अंक प्राप्त करेंगे। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले हैं तो प्रबल संभावना है कि आप अच्छा स्कोर करें। यदि आप फाइनेंस या वेब डिजाइनिंग जैसे विषयों के स्टूडेंट्स हैं, तो आपका कौशल निखरकर सामने आएगा। कुल मिलाकर, बुध ग्रह के अधीन आने वाले इस मूलांक के स्टूडेंट्स शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

– नौकरी के संबंध में आपको इस सप्ताह सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। कार्यस्थल पर अपनी क्षमता और योग्यता साबित करने में सफल रहेंगे। कड़ी मेहनत को सराहा जाएगा। आपके प्रमोशन के योग बन सकते हैं। नौकरी के नए अवसर भी मिल सकते हैं। इस प्रकार यह सप्ताह आपके पेशेवर जीवन के लिए शानदार साबित होगा।

– सेहत के लिहाज से देखें तो आपको स्किन से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए साफ-सफाई का ध्यान रखें।

करें यह उपाय : प्रतिदिन 41 बार ‘ऊं नमो नारायणाय’ मंत्र का जाप करें।

 

मूलांक 6
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 6 है। शुक्र देव के स्वामित्व वाले मूलांक 6 के लोग इस सप्ताह आर्थिक रूप से अनुकूल महसूस करेंगे। आपकी आय का प्रवाह अच्छा रहेगा और धन की बचत होगी। जो लोग संगीत सीख रहे हैं या संगीत का अभ्यास करते हैं। उन्हें भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। कुल मिलाकर देखें तो, आपका झुकाव कलात्मक चीजों की ओर रहेगा।

– यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो यह सप्ताह आपको बहुत अनुकूल लगेगा। पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे। इससे आप दोनों को एक-दूसरे को समझने का मौका मिलेगा। आपसी समझ बढऩे से रिश्ते में नजदीकियां भी बढ़ेंगी। जीवनसाथी के साथ खुशनुमा पल बिताने के योग बनेंगे। इसके लिए किसी यात्रा पर जा सकते हैं।

– यदि आप कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर और अकाउंटिंग जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं तो, इस सप्ताह आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा। आप अपने साथियों को पछाड़ सकते हैं। इसका कारण यह है कि इस दौरान आप अच्छी तरह से अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे पाएंगे। लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि एक सही टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें। मन को भटकने न दें अन्यथा कुछ गलतियां ऐसी होंगी कि वे प्रगति में बाधा बन सकती हैं।

– पेशेवर रूप से देखा जाए तो, इस सप्ताह कामकाज में बिजी रहेंगे। लेकिन आपको इसका फायदा भी मिलेगा। मनचाही नौकरी का मौका मिल सकता है। खुद का बिजनेस करते हैं तो विस्तार मिलेगा। पार्टनरशिप में बिजनेस करने का मौका मिल सकता है। किसी काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है और काम में भी प्रतिस्पर्धा रहेगी।

– सेहत के लिहाज से यह सप्ताह अच्छा रहेगा। कोई छोटी-मोटी स्वास्थ्य परेशानी भी नहीं होगी। फिर भी आपको सुझाव दिया जाता है कि नियमित रूप से योग, व्यायाम आदि जरूर करें, ताकि भविष्य में भी आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे।

करें ये उपाय : प्रतिदिन 33 बार ‘ऊं शुक्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

 

मूलांक 7
अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है, तो आपका मूलांक 7 है। केतु महाराज आपके मूलांक स्वामी हैं और आपके लिए यह सप्ताह थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। आशंका है कि आप इस दौरान अपने भविष्य और प्रगति को लेकर चिंतित रहें। हो सकता है कि आप किसी चीज में खुद को पिछड़ा महसूस करें। इस सप्ताह में आपके लिए बेहतर यही होगा कि सोच-समझकर ही कोई निर्णय लें। योजनाबद्ध तरीके से काम करें और जितना ज़्यादा हो सके आध्यात्मिक बने रहें।

– आपको अपने दांपत्य को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। परिवार मे चल रही समस्याओं के कारण आपके रिश्ते से खुशियां गायब हो सकती हैं। आशंका है कि प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर सगे-संबंधियों के साथ आपका वाद-विवाद हो जाए। इसका असर आपके वैवाहिक जीवन पर भी पड़ेगा। ऐसी स्थिति में आपको सलाह दी जाती है कि शांतिपूर्ण तरीके से चीजों को संभालें।

– शिक्षा के दृष्टिकोण से भी यह सप्ताह कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। आशंका है कि इस दौरान स्टूडेंट्स का ध्यान भटके। इससे सफलता मिलने की गुंजाइश कम होगी। यदि आप लॉ, फिलॉसफी जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं तो हो सकता है मनमुआफिक स्कोर न पा सकें। हालांकि आपकी स्किल निखरेगी, बस समय की कमी के कारण आप पूरी क्षमता से खुद को प्रदर्शित नहीं कर पाएंगे।

– नौकरी के लिहाज से यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी साबित होगा। इस हफ्ते यदि आप अपने कार्यस्थल पर ज्यादा मेहनत करके अपना कौशल साबित करने का प्रयास करते हैं तो, आपको सफलता मिल सकती है। इसके लिए आपको अपने कार्यों की सही योजना बनाने की आवश्यकता होगी। यदि आप बिजनेस से जुड़े हैं, तो इस सप्ताह नुकसान होने के योग बन सकते हैं।

– सेहत की बात करें, तो इस सप्ताह आप एलर्जी, त्वचा में जलन या खुजलाहट और पाचन संबंधी समस्याओं का शिकार हो सकते हैं। इसलिए आपको सुझाव दिया जाता है कि समय पर भोजन करें और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

करें ये उपाय : प्रतिदिन 41 बार ‘ऊं गणेशाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

 

मूलांक 8
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 8 माना गया है। मूलांक 8 के लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत अधिक अनुकूल नहीं रहेगा। आपके मूलांक के स्वामी शनि है। 20 से 26 फरवरी तक की बात करें तो इस दौरान आप अपना धैर्य खो सकते हैं। हो सकता है कि सफलता मिलते-मिलते रह जाए। किसी यात्रा के दौरान आपकी कोई कीमती वस्तु खो सकती है। आपको अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। बेहतर होगा कि इस दिनों आप जो भी काम करें, बहुत सोच-समझकर ही करें।

– प्रेम संबंध की बात की जाए, तो आशंका है कि संपत्ति को लेकर परिवार में चल रहे विवाद के कारण, आपके दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव आएंगे। कुछ परेशानियां दोस्तों की वजह से भी खड़ी हो सकती हैं। ऐसे में आपके रिश्ते में कई समस्याएं आ सकती हैं और गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। आपको सलाह दी जाती है कि अपने वैवाहिक जीवन को लेकर सावधान रहें। जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर रखें। जितना ज्यादा हो सके, जीवनसाथी से बात करें। उनसे हर चीज डिस्कस करें अन्यथा परिस्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं।

– शिक्षा के लिहाज से इस मूलांक के स्टूडेंट्स को इस सप्ताह कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी। आप अपनी पढ़ाई में प्रयास के बावजूद सकारात्मक परिणाम न मिलने से निराश हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपके लिए बेहतर यही होगा कि धैर्य रखें। आगे की पढ़ाई पर फोकस करें। इस सप्ताह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपका एकाग्रचित्त मन ही एकमात्र उपाय होगा।

– नौकरीपेशा हैं, तो इन 7 दिनों में आप अपने कार्यस्थल पर जो भी काम करें, उसे नजर अंदाज कर दिया जाए। आपके सामने ऐसी भी स्थिति भी आ सकती है, जब आपके सहकर्मी नई-नई उपलब्धियां हासिल करेंगे और आप वंचित रह जाएंगे। यह सब आपको निराश करेगा। यदि आप बिजनेस करते हैं तो लाभ की संभावना रहेगी। कुछ विशेष परिस्थितियों में आपको नुकसान भी हो सकता है, इसलिए बहुत सावधानी से काम करें।

– सेहत की बात करें तो मानसिक तनाव के कारण आपके पैरों और जोड़ों में दर्द की समस्या हो सकती है। संतुलित आहार का सेवन करें और अपनी दिनचर्या में योग, व्यायाम और मेडिटेशन को शामिल करें।

करें ये उपाय : प्रतिदिन 11 बार ‘ऊं हं हनुमते नम:’ मंत्र का जाप करें।

 

मूलांक 9
यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 9 है। मंगल देव के आधिपत्य वाले इस मूलांक के लोगों को 20 से 26 फरवरी तक की अवधि के दौरान अनुकूल परिणाम मिलेंगे। आप सही समय पर सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे। यदि आप कोई निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो प्रबल संभावना है कि आपका फैसला सही साबित होगा और सकारात्मक फल देगा।

– आप अपने जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे। आप दोनों के बीच घनिष्ठता एवं आत्मीयता बढ़ेगी। कुछ ऐसे भी क्षण होंगे, जब आप दोनों साथ मिलकर पारिवारिक समस्याओं पर चर्चा करेंगे और उनका हल निकालने की कोशिश करेंगे। इससे आपके रिश्ते में जो आपसी समझ विकसित होगी, वह आपके सुखी दांपत्य जीवन में चार चांद लगाएगी।

– शिक्षा की बात करें, तो यदि आप मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं तो इस सप्ताह आप बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसका कारण यह है कि आपकी स्मरण शक्तिप्रबल होगी, परिणामस्वरूप आप जो पढ़ेंगे, उसे लंबे समय तक याद रख पाएंगे। ऐसे में जब आप अपनी परीक्षाएं देंगे तो अच्छा स्कोर करने की संभावना ज्यादा रहेगी। आप में से कुछ छात्र अपनी रुचि के अनुसार एक्स्ट्रा प्रोफेशनल कोर्स भी ज्वाइन कर सकते हैं।

– बिजनेस से जुड़े हैं तो सप्ताह शानदार रहेगा। कार्यस्थल पर आप अपने काम में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे अन्य लोगों के सामने आपकी एक अलग पहचान बनेगी। आपके वरिष्ठ एवं बॉस आपकी मेहनत की सराहना करेंगे। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। यदि आप एक बिजनेसमैन हैं तो इस सप्ताह आपको अपने बिजनेस से अच्छा मुनाफा होगा। आप मार्केट में अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देंगे।

– सेहत के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह आपके आत्मविश्वास और प्रबल उत्साह की वजह से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। संभव है कि आपको कोई भी स्वास्थ्य समस्या न हो।

करें ये उपाय : प्रतिदिन 27 बार ‘ ऊं भूमि पुत्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly Horoscope By Numerologist मूलांक एक को इस सप्ताह रहना होगा सतर्क, यहां जानें अपने मूलांक के अनुसार अपना साप्ताहिक राशिफल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.