scriptWeekly Bhavishyavani Career: नए सप्ताह में इन 5 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, करियर में सफलता, सुख-समृद्धि का वरदान | Weekly Bhavishyavani Career new week weekly horoscope 8 to 14 december 2024 says 5 zodiac signs get support of luck success in career prosperity | Patrika News
राशिफल

Weekly Bhavishyavani Career: नए सप्ताह में इन 5 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, करियर में सफलता, सुख-समृद्धि का वरदान

Weekly Bhavishyavani Career: नए सप्ताह में 5 राशियों की किस्मत का ताला खुलने वाला है। रविवार 8 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में इन राशियों की किस्मत चमक सकती है। इन्हें करियर में मनचाही सफलता मिलेगी और अच्छी आमदनी होगी। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से साप्ताहिक भविष्यवाणी में जानिए कौन हैं वो लकी राशियां (Weekly Bhavishyavani Career) ..

जयपुरDec 08, 2024 / 11:08 am

Pravin Pandey

Weekly Bhavishyavani Career

Weekly Bhavishyavani Career new week: साप्ताहिक भविष्यवाणी

Weekly Horoscope 8 To 14 December 2024: ग्रह गोचर का हमारे जीवन पर बड़ा असर पड़ता है, हाल ही में शुक्र गोचर हुआ है और बुध अस्त अवस्था में हैं। इन सब बातों का जीवन पर बड़ा असर पड़ता है।
ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से साप्ताहिक भविष्यवाणी में जानिए 8 से 14 दिसंबर के नए सप्ताह में किन राशियों का करियर होगा बुलंद । इसके लिए पढ़िए साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 दिसंबर 2024 ..

मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Gemini Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः मिथुन साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 दिसंबर के अनुसार मिथुन राशि के लिए यह सप्ताह बीते हफ्ते के मुकाबले ज्यादा शुभता और लाभ लिए हुए है। इस सप्ताह की शुरुआत में ही आपको बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार मिल सकता है। यदि आप लंबे समय से भूमि-भवन खरीदने बेचने की योजना बना रहे थे तो इस सप्ताह मनोकामना पूरी हो सकती है। पैतृक संपत्ति पाने की अड़चन दूर होगी।
नौकरीपेशा लोगों के लिए कार्यक्षेत्र का माहौल अनुकूल रहेगा। आपकी आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। बेरोजगार लोगों को मनचाहे रोजगार की प्राप्ति होगी और पहले से कार्यरत लोगों का मनचाही जगह पर तबादला हो सकता है या प्रमोशन की मनोकामना पूरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके पद और कद में वृद्धि के योग बनेंगे। आपके सोचे हुए काम समय से पूरे होंगे। उसमें आपको यथोचित प्रगति और लाभ होगा।

पारिवारिक जीवनः सप्ताह के आखिर में अचानक से पिकनिक-पर्यटन के योग बनेंगे। इस दौरान की जाने वाली यात्रा सुखद साबित होगी। रिश्ते-नाते के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत ही शुभ है। इस सप्ताह घर-परिवार में धार्मिक-आध्यात्मिक कार्य संपन्न होंगे। परिजनों के साथ अधिक समय व्यतीत होने के कारण पारस्परिक संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।
यदि आप अभी तक सिंगल हैं तो आपकी लाइफ में किसी मनचाहे व्यक्ति का प्रवेश हो सकता है। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है। पूर्व में चले आ रहे प्रेम संबंध मजबूत होंगे। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने का अवसर मिलेगा। लक्ष्मीनारायण की पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।


सिंह साप्ताहिक राशिफल (Leo Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः सिंह साप्ताहिक राशिफल के अनुसार रविवार से शनिवार का सप्ताह आपके लिए गुडलक लिए हुए है। यदि आप लंबे समय से बेरोजगार चल रहे हैं तो आपको इस सप्ताह मनचाही नौकरी या फिर आय के साधन की प्राप्ति हो सकती है।
यदि आप विदेश में उच्च शिक्षा या फिर कारोबार के लिए प्रयासरत हैं तो आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे। विदेश यात्रा और वहां से जुड़े कार्यों में धन लाभ के योग बनेंगे। यइ सप्ताह सिंह राशि के लोगों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए बड़े अवसर लाएगा।

इस सप्ताह आपका सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के साथ जुड़ाव होगा और उनकी मदद से लंबे समय से अटके कार्यों को पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे। व्यक्ति विशेष की मदद से आपको लाभप्रद योजनाओं से जुड़ने का मौका मिलेगा।
नौकरीपेशा व्यक्ति इस सप्ताह कठिन परिश्रम से कार्यक्षेत्र में अपनी योग्यता को साबित करने में सफल होंगे। यदि आप समाजसेवा या राजनीति से जुड़े हैं तो आपके कद और पद में वृद्धि होगी। समाज में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी।
ये भी पढ़ेंः

Kharmas 2024 Start Date: खरमास में एक महीने के लिए लग जाएगी शुभ काम पर ब्रेक, जानें नाम का रहस्य, शुरुआत की डेट और महत्व


पारिवारिक जीवनः
रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल साबित होगा। लव पार्टनर के साथ आपकी बढ़िया ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। सप्ताह के आखिरी भाग में लाइफ पार्टनर के साथ लंबी दूरी की यात्रा का योग बन सकता है।

स्वास्थ्य राशिफलः 8 से 14 दिसंबर के सप्ताह में सिंह राशि वालों की सेहत सामान्य रहेगी। इस सप्ताह भगवान श्री विष्णु को तुलसी और गुड़ का भोग लगाकर श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।


तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः तुला साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 दिसंबर के अनुसार इस सप्ताह तुला राशि वालों के जीवन में नए अवसरों के द्वार खुलेंगे। इस सप्ताह भाग्य आपके दरवाजे पर आकर दस्तक देगा लेकिन आपको उसका लाभ उठाने के लिए दूसरे पर निर्भर रहने के बजाय खुद के परिश्रम पर यकीन रखना होगा।
जो जातक लंबे समय से विदेश में जाकर उच्च शिक्षा या कारोबार का सपना संजोए हुए थे, उन्हें बड़ी सफलता मिल सकती है। विदेश से जुड़े कारोबार के लिए यह सप्ताह शुभ होगा।


नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। मनचाही जगह पर तबादले हो सकते हैं। पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। लेखन कार्य से जुड़े लोगों जैसे पत्रकार, स्क्रिप्ट राइटर या शोधकर्मियों के लिए भी शुभ साबित होगा। इन लोगों का लेखन और अध्ययन आदि के प्रति रूझान बढ़ेगा।

पारिवारिक जीवनः तुला साप्ताहिक राशिफल के अनुसार यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। घरेलू जीवन का अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर में धार्मिक-मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर मिलेगा। भाई-बहनों और माता-पिता के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रिय व्यक्ति के आगमन से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है।

स्वास्थ्य जीवनः साप्ताहिक राशिफल तुला राशि के अनुसार नए सप्ताह में तुला राशि वालों की सेहत सामान्य बनी रहेगी। स्फटिक के शिवलिंग की सफेद चंदन से पूजा करें।

ये भी पढ़ेंः

Love Marriage: देवता और ऋषि भी करते थे लव मैरिज, जानें मनुस्मृति में कितने तरह के विवाहों का जिक्र

साप्ताहिक कुंभ राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक कुंभ राशिफल के अनुसार यह सप्ताह कुंभ राशिवालों के लिए अत्यंत ही शुभ और लाभकारी है। लंबे समय से जिन अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए आप प्रयासरत थे, वह इस सप्ताह किसी इष्टमित्र अथवा प्रभावी व्यक्ति की मदद से पूरा हो जाएगा।
इस सप्ताह आप अपने पेशेवर जीवन पर पूरी तरह से ध्यान देंगे और अपने परिश्रम के बल पर अपनी स्थिति को मजबूत करेंगे। कार्य विशेष में प्रगति और उससे होने वाले लाभ को देखकर आपका मन प्रसन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र और कारोबार के साथ घरेलू समस्याओं में भी कमी देखने को मिलेगी। भूमि-भवन से जुड़ा विवाद आपसी बातचीत के जरिए दूर होगा।

पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। पद-प्रतिष्ठा से सम्मान आदि की प्राप्ति से आपका जोश और पराक्रम पूरे सप्ताह बढ़ा-चढ़ा रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धन राशि खर्च कर सकते हैं। इस दौरान भूमि-भवन अथवा वाहन सुख की प्राप्ति संभव है।

पारिवारिक जीवनः सप्ताह के मध्य में आपकी धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता बढ़ेगी। इस दौरान अचानक से किसी तीर्थ स्थल की यात्रा के योग बनेंगे। कोर्ट-कचहरी में निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है। आत्मीय रिश्तों में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा।
लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी और उसके साथ सुखद पल बिताने का मौका मिलेगा। मित्रों और परिजनों का सहयोग मिलने पर आपका मन प्रसन्न रहेगा। दांपत्य जीवन में मिठास बनी रहेगी। शनिवार के दिन किसी दिव्यांग को काले रंग का वस्त्र दान करें।
ये भी पढ़ेंः

Shaniwar ke Upay: इस देवी के उपाय से सीधे हो जाएंगे सारे ग्रह, आपकी लाइफ में आ जाएगी सुख शांति

मीन साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः मीन साप्ताहिक राशिफल के अनुसार दिसंबर का दूसरा हफ्ता मीन राशि वालों के लिए शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। सप्ताह के शुरुआत से ही आपको कार्यों में मनोकूल सफलता और लाभ की प्राप्ति होगी। इस सप्ताह आपको अपने करियर-कारोबार को आगे बढ़ाने के बड़े अवसर मिलेंगे।
पूरे सप्ताह आपको अपने इष्टमित्रों, उच्चाधिकारियों और परिजनों का सहयोग मिलेगा। इसकी मदद से आप अपने सोचे हुए कार्यों को समय पर बेहतर तरीके से पूरा कर पाने में सफल होंगे। सप्ताह के मध्य में पदोन्नति से संबंधित शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी।
इस दौरान किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही अड़चनें दूर होंगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के अवसर मिलेगा। सप्ताह के अंत तक बिजनेस से जुड़ी कोई बड़ी डील कर सकते हैं। इस सप्ताह स्थायी संपत्ति या भौतिक सुख-साधनों की प्राप्ति के पूरे योग बन रहे हैं।

पारिवारिक जीवनः इस दौरान आपकी धार्मिक और सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रह सकती है। आप पर धर्मगुरु या किसी आध्यात्मिक व्यक्ति की विशेष कृपा बरस सकती है। रिश्ते नाते के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल साबित होगा।
लव पार्टनर के साथ आपके रिश्ते प्रेमपूर्ण बने रहेंगे। लव पार्टनर के साथ सुखद पल बिताने के अवसर मिलेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में परिवार संग पिकनिक-पार्टी का प्रोगाम बन सकता है। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ अवश्य करें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly Bhavishyavani Career: नए सप्ताह में इन 5 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, करियर में सफलता, सुख-समृद्धि का वरदान

ट्रेंडिंग वीडियो