यूं तो हम अपने आम जीवन में एक-दूसरे को गिफ्ट लेते-देते हैं परन्तु
ज्योतिष के हिसाब से कुछ गिफ्ट कभी नहीं देने चाहिए। ऐसा करने पर आपका सौभाग्य भी दुर्भाग्य में बदल सकता है। आइए जानते हैं कि आपको कौनसे गिफ्ट्स कभी किसी को नहीं देने चाहिए।
ये भी पढेः शनिवार को जरूर करें ये 5 काम, इन 5 कामों को कहें ना
ये भी पढेः यहां पर है भगवान परशुराम का फरसा, आज भी 15 किलोमीटर के एरिए में फैला है खौफ
भगवान की मूर्तियां अथवा तस्वीरआजकल भगवान की मूर्तियों तथा तस्वीरों को गिफ्ट देने के चलन बहुत ज्यादा है। ऐसा करना सामने वाले के साथ-साथ आपका भी जीवन बरबाद कर सकता है। शास्त्रों के अनुसार भगवान की मूर्तियां तथा तस्वीरों को घर में रखने तथा इनकी पूजा करने या न करने के कुछ नियम होते हैं। जिस भी व्यक्ति को भगवान की प्रतिमा या तस्वीर उपहार में दी गई हैं अगर वो इन बातों का ध्यान नहीं रखें तो उसके साथ-साथ गिफ्ट देने वाले पर भी दुर्भाग्य की छाया मंडराने लगती है।
रूमालफेंगुशुई के अनुसार रूमाल गिफ्ट करने से लेने और देने वाले के बीच नकारात्मकता बढ़ती है। इससे दोनों का रिश्ता भी टूट सकता है, इसलिए कभी भी किसी भी अवसर पर किसी को रूमाल गिफ्ट न करें।
ये भी पढेः ये 10 उपाय करेंगे तो तुरंत मिलेगी सरकारी नौकरी
ये भी पढेः ओडिशा के इस गांव में मिला चमत्कारी पेड़, देखने उमड़े लोग
पानी से संबंधित वस्तुएं तथा एक्वेरियमभारतीय ज्योतिष में पानी को समृद्धि से जोड़ा जाता है। वास्तु अनुसार अगर आप पानी से जुड़ी या पानी वाली वस्तुएं जैसे एक्वेरियम गिफ्ट में देते हैं तो आपको जल्दी ही किसी आर्थिक समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।
अपने प्रोफेशन (कारोबार) से जुड़ी वस्तुएंकहा जाता है कि जो लोग अपने प्रोफेशन या कारोबार से जुड़ी वस्तुएं दूसरों को गिफ्ट करते हैं उनका सौभाग्य भी उस गिफ्ट के साथ चला जाता है। ऐसा करने पर नौकरी अथवा कारोबार में नुकसान उठाना पड़ सकता है।
ये भी पढेः जानिए किस राशि की लड़कियां बनती हैं जल्दी गर्लफ्रेंड
ये भी पढेः आठ तरह से होती हैं शादिया, आप कौनसी शादी करना पसंद करेंगे
ये भी पढेः लड़की के चेहरे का यह तिल बताता है, वो देगी आपका पूरा साथ
नुकीली चीज़ेंवास्तु के अनुसार नुकीली चीजें जैसे चाकू, कैंची, तलवार, कीलें आदि कभी गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए। ऐसा करने से गिफ्ट देने और लेने वाले दोनों के लिए बुरे दिन शुरु हो जाते हैं।