तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवनः तुला साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 दिसंबर के अनुसार इस सप्ताह तुला राशि वालों के जीवन में नए अवसरों के द्वार खुलेंगे। इस सप्ताह भाग्य आपके दरवाजे पर आकर दस्तक देगा लेकिन आपको उसका लाभ उठाने के लिए दूसरे पर निर्भर रहने के बजाय खुद के परिश्रम पर यकीन रखना होगा। जो जातक लंबे समय से विदेश में जाकर उच्च शिक्षा या कारोबार का सपना संजोए हुए थे, उन्हें बड़ी सफलता मिल सकती है। विदेश से जुड़े कारोबार के लिए यह सप्ताह शुभ होगा।नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। मनचाही जगह पर तबादले हो सकते हैं। पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। लेखन कार्य से जुड़े लोगों जैसे पत्रकार, स्क्रिप्ट राइटर या शोधकर्मियों के लिए भी शुभ साबित होगा। इन लोगों का लेखन और अध्ययन आदि के प्रति रूझान बढ़ेगा।
पारिवारिक जीवनः तुला साप्ताहिक राशिफल के अनुसार यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। घरेलू जीवन का अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर में धार्मिक-मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
स्वास्थ्य जीवनः साप्ताहिक राशिफल तुला राशि के अनुसार नए सप्ताह में तुला राशि वालों की सेहत सामान्य बनी रहेगी। स्फटिक के शिवलिंग की सफेद चंदन से पूजा करें।
साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवनः मंगल की राशि वृश्चिक के लिए 8 से 14 दिसंबर का समय मिलाजुला साबित होगा। इस सप्ताह आपको जीवन में किसी भी प्रकार का रिस्क लेने या फिर नियम-कानून को तोड़ने से बचना चाहिए वर्ना आपको बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं।नौकरीपेशा व्यक्ति को इस सप्ताह अपना कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की बजाय खुद बेहतर तरीके से करना चाहिए वर्ना गलतियां होने पर वरिष्ठ अधिकारियों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। यदिे आप व्यापार से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह बाजार में खुद की साख को बनाए रखने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी चुनौती मिल सकती है। मार्केट में फंसा धन निकालने को लेकर चिंतित रहेंगे।
बीते कुछ समय जिन समस्याओं से आप लगातार परेशान चल रहे थे उसका सप्ताह के उत्तरार्ध में कुछ हल निकलता हुआ दिखाई देगा। किसी वरिष्ठ व्यक्ति अथवा इष्टमित्र की मदद से स्वजनों के साथ उपजी गलतफहमियां दूर हो सकती हैं। प्रेम संबंध में फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ाएं और उतावलेपन में कोई भी ऐसी गलती न करें वर्ना आपके रिश्ते में कोई दरार आ सकती है। बजरंग बाण का पाठ करें।
Shaniwar ke Upay: इस देवी के उपाय से सीधे हो जाएंगे सारे ग्रह, आपकी लाइफ में आ जाएगी सुख शांति
धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवनः धनु साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 दिसंबर के अनुसार धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। धनु राशि के लोगों को इस सप्ताह आलस्य और अभिमान दोनों से बचने की जरूरत रहेगी। सप्ताह की शुरुआत से आप पर निजी और पेशेवर जिम्मेदारियों का अतिरिक्त बोझ बना रहेगा, जिसे आपको बेहतर तरीके से निभाने की जरूरत रहेगी।इस सप्ताह आपको तमाम आलोचनाओं को दरकिनार कर अपने काम को बेहतर तरीके से करना होगा। यदि आप बगैर गलती किए हुए अपने कार्य को समय पर पूरा करने में कामयाब हो जाते हैं तो आप हारी बाजी भी जीतने में कामयाब हो जाएंगे। हालांकि इस दौरान अपको अपनी नौकरी अथवा व्यवसाय में बदलाव जैसे बड़े निर्णय को लेने से बचना चाहिए क्योंकि अभी समय आपके अनुकूल नहीं है।
आर्थिक संकट से बचने के लिए धन का प्रबंधन करके चलें और सोच-समझकर पैसा खर्च करें। इस सप्ताह अपने रिश्तों को बेहतर बनाए रखने के लिए और गलतफहमियों को दूर करने के लिए संवाद का सहारा लें और लव पार्टनर या लाइफपार्टनर की भावनाओं की कद्र करें।
पारिवारिक जीवनः इस सप्ताह धनु राशि वालों को जीवन में आने वाली तमाम समस्याओं का हल निकालने के लिए चिंतन करने की जरूरत रहेगी। खास तौर पर जब तमाम प्रयासों के बावजूद करियर में आपको औसत परिणाम मिल रहे हों।
स्वास्थ्य जीवनः सेहत और संबंध की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। ऐसे में इस दौरान बेवजह का तनाव न लें और अपनी दिनचर्या के साथ खानपान सही रखें। प्रतिदिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दें।
ये भी पढ़ेंः Weekly Horoscope 8 To 14 December: मिथुन राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार, साप्ताहिक राशिफल में जानें किसकी आमदनी रहेगी अठन्नी और खर्चा रूपैया
मकर साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवनः मकर राशि वालों के लिए भी यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह के प्रारंभ में ही कुछेक बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिनके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है।मकर राशि के जातक इस सप्ताह शार्टकट से धन अर्जित करने या अधूरे कार्य को पूरा करने की कोशिश करेंगे तो परेशानी झेलेंगे। यदि आप किसी के साथ पार्टनरशिप में कोई व्यवसाय प्रारंभ करने की योजना बना रहे हैं तो इससे संबंधित कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले अपने शुभचिंतकों की राय अवश्य लें।
पारिवारिक जीवनः इस सप्ताह मकर राशि के जातकों का अपनों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। परिवार या फिर प्रेम संबंध से जुड़ी समस्या को सुलझाते समय अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें वर्ना बात बनने की बजाय और ज्यादा बिगड़ सकती है।
स्वास्थ्य राशिफलः इस सप्ताह जीवनसाथी की सेहत भी आपकी चिंता का विषय बनी रहेगी। हालांकि उसके साथ आपको स्वयं की सेहत का भी ख्याल रखना होगा। तनाव एवं उच्च रक्तचाप जैसी समस्या से बचने के लिए अपनी दिनचर्या सही रखें और प्रतिदिन ध्यान करें। रुद्राष्टकं का पाठ करें।
साप्ताहिक कुंभ राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक कुंभ राशिफल के अनुसार यह सप्ताह कुंभ राशिवालों के लिए अत्यंत ही शुभ और लाभकारी है। लंबे समय से जिन अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए आप प्रयासरत थे, वह इस सप्ताह किसी इष्टमित्र अथवा प्रभावी व्यक्ति की मदद से पूरा हो जाएगा।पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। पद-प्रतिष्ठा से सम्मान आदि की प्राप्ति से आपका जोश और पराक्रम पूरे सप्ताह बढ़ा-चढ़ा रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धन राशि खर्च कर सकते हैं। इस दौरान भूमि-भवन अथवा वाहन सुख की प्राप्ति संभव है।
पारिवारिक जीवनः सप्ताह के मध्य में आपकी धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता बढ़ेगी। इस दौरान अचानक से किसी तीर्थ स्थल की यात्रा के योग बनेंगे। कोर्ट-कचहरी में निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है। आत्मीय रिश्तों में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा।
मीन साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवनः मीन साप्ताहिक राशिफल के अनुसार दिसंबर का दूसरा हफ्ता मीन राशि वालों के लिए शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। सप्ताह के शुरुआत से ही आपको कार्यों में मनोकूल सफलता और लाभ की प्राप्ति होगी। इस सप्ताह आपको अपने करियर-कारोबार को आगे बढ़ाने के बड़े अवसर मिलेंगे।पारिवारिक जीवनः इस दौरान आपकी धार्मिक और सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रह सकती है। आप पर धर्मगुरु या किसी आध्यात्मिक व्यक्ति की विशेष कृपा बरस सकती है। रिश्ते नाते के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल साबित होगा।