Mi TV Pro E32S Specifications
इस स्मार्ट टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (11,080×1,920 पिक्सल्स ) है और इसका डिस्प्ले 60 हर्ट्ज रिफ्रेस्ड रेड के साथ है। Mi TV Pro E32S में बेजेल लेस डिजाइन दी गयी है। टीवी में quad-core ARM Cortex-A53 processor का इस्तेमाल किया गया है और ये Android TV पर रन करेगा। इसमें एक जीबी रैम के साथ 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
Mi TV Pro E32S में 6W स्पीकर, Bluetooth v4.0, 2.4 हर्ट्ज Wi-Fi और DTS decoder दिया गया है। टीवी में कनेक्टिविटी के लिए दो HDMI पोर्ट, एक USB पोर्ट और एक AV इनपुट मौजूद है। इसके अलावा Mi TV Pro की लंबाई व चौड़ाई 427.46mm, 721.2mm और ऊंचाई 82.15mm है। टीवी का पूरा वजन 3.77 किग्रा है। इसमें शाओमी Voice Assistant और 12-key Bluetooth रिमोट कंट्रोल का सपोर्ट भी है।
Realme X3 SuperZoom लॉन्च, 2 जून से शुरू होगी सेल, जानिए कीमत व फीचर्स
Mi TV E43K specifications
इस स्मार्ट टीवी में 43-इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1,920×1,080 पिक्सल) है और ये 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ है। इसमें टीवी डुअल-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड और माली-450 एमपी2 जीपीयू के साथ आता है। टीवी में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी स्टोरेज दी गयी है । हालांकि इस टीवी में आपको अन्य टीवी की तरह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी।