मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल नेस्ट मिनी को 1,699 रुपये में खरीदने का मौका केवल नए एयरटेल एक्सस्ट्रीम यूजर्स और एयरटेल डिजिटल टीवी बॉक्स से अपग्रेड करने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा। इस पाने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले कंपनी की ऑनलाइन साइट से Airtel Xstream Box को खरीदना होगा। इसके बाद यूज़र्स Google Nest Mini खरीदने के लिए 2,800 रुपये का डिस्काउंट कूपन कोड मिलेगा। इस कूपन कोड का इस्तेमाल एक्सस्ट्रीम कनेक्शन के शुरू होने के सात दिन के अंतर Google Nest Mini खरीदने के लिए कर सकते हैं। बता दें कि इस कूपन कोड को यूज़र्स को 29 फरवरी 2020 से पहले इस्तेमाल करना होगा।
गूगल नेस्ट मिनी को 4,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे ग्राहक चॉक या चारकोल कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। ये स्मार्ट स्पीकर गूगल के वॉयस असिसटेंट सपोर्ट के साथ है और ये YouTube Music, Spotify, Gaana, JioSaavn और Wynk Music सर्विस को भी सपोर्ट करता है। वहीं Airtel Xstream बॉक्स में वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल ने Xstrea बॉक्स को पिछले साल सितंबर में 3,999 रुपये की कीमत में उतारा था।