bell-icon-header
घरेलू और प्राकृतिक उपचार

Red Fruit Benefits: हार्वर्ड मेडिकल का दावा , कोलेस्ट्रॉल और हाई ब्लड प्रेशर में ये लाल फल है रामबाण इलाज

Anar khane ke fayde: रेड फ्रूट अनार को कोलेस्ट्रॉल और हाई बीपी की दवा माना जा रहा है। ये दावा , हार्वर्ड मेडिकल एक्सपर्ट्स कर रहे हैं।

Aug 04, 2023 / 10:38 am

Manoj Kumar

Pomegranate, pomegranate juice, benefits of pomegranate, best juice in cholesterol, best juice in high BP, pomegranate that protects against cancer, health benefits of pomegranate, pomegranate that increases blood

Anar khane ke fayde: रेड फ्रूट अनार को कोलेस्ट्रॉल और हाई बीपी की दवा माना जा रहा है। ये दावा , हार्वर्ड मेडिकल एक्सपर्ट्स कर रहे हैं।
क्लीवलैंड क्लिनिक की रिपोर्ट के अनुसार अनार में इन दो बीमारियों को कंट्रोल करने का दम है। लो कैलोरी और कई पोषक तत्वों से भरे अनार के दाने दवा की तरह काम करते हैं। इसका रस पीने से हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, कैंसर और दिल से जुड़े रोगों से बचने में मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें

Foods Responsible For Clogged Arteries: ये 5 चीजें नसों में भर देती हैं कचरा , बढ़ सकता है दिमाग की वेन्स फटने का खतरा



हार्वर्ड मेडिकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि अनार के पोषक तत्व को लेकर बहुत जागरुकता नहीं है, जबकि ये कई गंभीर बीमारियों का इलाज कर सकता है। नेचर डॉट कॉम में प्रकाशित रिसर्च स्टडी में ये बात सामने आई है कि अनार हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, कैंसर और दिल से जुड़े रोगों से बचने में मदद करता है और अगर कोई रोज कम से कम 50ग्राम अनार के दाने खाने शुरू कर दे तो उसे बहुत से लाभ मिलेंगे।
Cancer fighting properties कैंसर से लड़ने वाले गुण
एंटीऑक्सिडेंट से भरा अनार कोशिकाओं को विषाक्त पदार्थों से बचाने में मदद करता है और डीएनए को डैमेज होने से बचाते हैं, जिससे कैंसर का जोखिम भी नहीं होता।

यह भी पढ़ें

Sugar Lowering Flower : डायबिटीज का रामबाण इलाज है ये फूल, Blood Sugar को करता है कंट्रोल



Cholesterol deposited in the arteries will come out धमनियों में जमा कोलेस्ट्रॉल होगा बाहर
हार्वर्ड की रिपोर्ट के अनुसार अनार के रस में बैंड कोलेस्ट्रॉल यानी एलडीएल लेवल को कम करने और हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद कर सकता है।

Best for digestion डायजेशन के लिए बेस्ट
अनार की फाइबर सामग्री पाचन को स्वस्थ रखने में मदद करती है। आपको इसका रस पीने के बजाय पूरा फल खाना चाहिए। आधा कप अनार के दानों में 72 कैलोरी, 3.5 ग्राम फाइबर और 12 ग्राम शुगर होती है।

यह भी पढ़ें

Cancer causing drinks: इन 10 तरह के कैंसर की जड़ हैं ये 5 ड्रिंक्स, कहीं आप भी तो नहीं पी रहे

Prostate problem will go away प्रोस्टेट की समस्या होगी दूर
अनार के रस को प्रोस्टेट कैंसर वाले पुरुषों में प्रोस्टेट-स्पेसिफिक एंटीजन (PSA) लेवल को स्थिर करने के लिए जाना जाता है। कुछ शोधों में पाया गया है कि अनार के रस में मौजूद घटक कैंसर कोशिकाओं के प्रसार को बढ़ावा देने वाले रासायनिक तत्वों को कमजोर करके उनकी गति को रोकने में मदद कर सकते हैं।
Best fruit for heart हार्ट के लिए बेस्ट फ्रूट
अनार के लाल दानों में मौजूद एलाजिक एसिड और एंथोसायनिन जैसे एंटीऑक्सिडेंट यौगिक हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम कर सकते हैं । इतना है नहीं यह धमनी की दीवारों पर जमा फैट, कोलेस्ट्रॉल और अन्य गंदे पदार्थों को हटा सकते हैं, जो रक्त वाहिकाओं को बंद करते हैं। एक दिन में एक कप अनार का रस पीने से दिल को स्वस्थ रखने में मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें

Ayurvedic Herb: नसों में जान डाल देती है पहाड़ी जड़ी-बूटी, हाई कोलेस्ट्रॉल-डायबिटीज से लेकर खून बढ़ाने तक में आती है काम

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / Home And Natural Remedies / Red Fruit Benefits: हार्वर्ड मेडिकल का दावा , कोलेस्ट्रॉल और हाई ब्लड प्रेशर में ये लाल फल है रामबाण इलाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.