फिल्म ‘अवतार’ का सीक्वल ‘अवतार 2’ कई भाषाओं में 16 दिसंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा।अब फिल्म से जुड़ी एक और बेहतरीन खर सामने आ रही है।
फैंस के लिए खुशखबरी है कि इंडिया में सभी फॉर्मेट में इसकी एडवांस बुकिंग खुल गई है। खबर ये भी है कि फिल्म का पहला शो रात 12 बजे चलाया जाएगा। हालांकि ये चुनिंदा थिएटर्स में ही होगा। ये खबर आते ही ट्विटर पर #AvatarTheWayofWater ट्रेंड होने लगा है।
1900 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 10 मिनट है। जैम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2009 में रिलीज हुई थी।
फैंस के लिए खुशखबरी है कि इंडिया में सभी फॉर्मेट में इसकी एडवांस बुकिंग खुल गई है। खबर ये भी है कि फिल्म का पहला शो रात 12 बजे चलाया जाएगा। हालांकि ये चुनिंदा थिएटर्स में ही होगा। ये खबर आते ही ट्विटर पर #AvatarTheWayofWater ट्रेंड होने लगा है।
यह भी पढ़ें
51 साल की उम्र में पापा बनने वाले हैं मनोज तिवारी
इससे साफ पता चलता है कि फिल्म के प्रति फैंस की दीवानगी किस कदर है। ये फिल्म के शो भारत के चुनिंदा सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेंगे, जिसका पहला शो 16 दिसंबर मिडनाइट 12 बजे से शुरू होगा।1900 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 10 मिनट है। जैम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2009 में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। इसका सीक्वल 13 साल बाद रिलीज किया जा रहा है। ‘अवतार 2’ साल 2014 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन नई टेक्नोलॉजी और इस फ्रेंचाइजी के तीसरे और चौथे पार्ट की वजह से ये टलता गया।
जैम्स कैमरून की फिल्म 16 दिसंबर को 6 भाषाओं इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में एक साथ रिलीज की जाएगी।
अवतार द वे ऑफ वॉटर की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें ‘सिगोरनी वीवर’, ‘स्टीफन लैंग’, ‘जो सलदाना’, ‘एडी फाल्को’, ‘सैम वर्थिंगटन’, ‘क्लिफ कर्टिस’, ‘जोएल डेविड मूर’, ‘सीसीएच पाउंडर’, ‘जेमाइन क्लेमेंट’, ‘केट विंसलेट’ लीड रोल में हैं।
अवतार द वे ऑफ वॉटर की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें ‘सिगोरनी वीवर’, ‘स्टीफन लैंग’, ‘जो सलदाना’, ‘एडी फाल्को’, ‘सैम वर्थिंगटन’, ‘क्लिफ कर्टिस’, ‘जोएल डेविड मूर’, ‘सीसीएच पाउंडर’, ‘जेमाइन क्लेमेंट’, ‘केट विंसलेट’ लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़ें