scriptAvatar 2 Collection Day 5: ताबड़तोड़ कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘अवतार 2’, पांचवें दिन भी कमाई रही जबरदस्त | Avatar 2 Box Office Collection Day 5 james cameron film earned 150 crores in five days | Patrika News
हॉलीवुड

Avatar 2 Collection Day 5: ताबड़तोड़ कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘अवतार 2’, पांचवें दिन भी कमाई रही जबरदस्त

Avatar 2 Box Office Collection Day 5: निर्देशक जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म ‘अवतार 2’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पांच दिन भी जबरदस्त कमाई करते हुए 200 करोड़ के पास पहुंच गई है।

Dec 21, 2022 / 10:53 am

Vandana Saini

Avatar 2 Box Office Collection Day 5

Avatar 2 Box Office Collection Day 5

Avatar 2 Box Office Collection Day 5: हॉलीवुड को कई हिट और ब्लॉबस्टर फिल्में देने वाले निर्देशक जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ (Avatar: The Way Of Water) 16 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अवतार’ (Avatar) का सीक्वल है। ये सीक्वल 13 साल बाद रिलीज किया गया है, जिसका इंताजर लोग तब से कर रहे थे, जबसे इसके आने की घोषणा की गई थी। वहीं इस फिल्म ने रिलीज होते हैं बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा रखा है। फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। कमाल की बात तो ये है कि इस फिल्म ने केवल रिलीज के तीन दिनों के अंदर ही 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया था।

https://twitter.com/hashtag/AvatarTheWayOfWater?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

100 करोड़ के आगे पहुंची फिल्म

फिल्म ने अपनी ओपनिंग वाले दिन 40.3 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 42.5 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा 46 करोड़ रहा। इसके बाद फिल्म ने चौथे 18.6 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद फिल्म के खाते में 100 करोड़ जमा हो गए। वहीं अब फिल्म ने कमाल की कमाई करते हुए खुद को 200 करोड़ के बेहद करीब कर लिया है।

फिल्म ने पाचवें दिन कमाए इतने करोड़

फिल्म ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को कुल 16 करोड़ रुपय तक का बिजनेस किया है, जिसके साथ ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ का कुल कलेक्शन (Avatar: The Way Of Water Box Office Collection) अब 163.40 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं आने वाले दिनों ये फिल्म अपने 200 करोड़ के आकंड़े को भी पार कर लेगी। इसमें कोई आशंका नहीं जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

Prabhas ने बताया कब होगी शादी? इस बॉलीवुड एक्टर के बाद लेंगे सात फेरे

https://twitter.com/hashtag/Avatar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

200 करोड़ कल्ब में हो जाएगी शामिल

‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पूरी स्पीड़ के साथ भाग रही हैं और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ऐसे में जल्द ही फिल्म अपने क्लब में 200 करोड़ शालिम कर लेगी। फिल्मी ट्रेंड्स इतनी उम्मीद जता रहे हैं। वहीं, अगर फिल्म ऐसे ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस देती रही तो ये दूसरे वीकेंड तक ये कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

फिल्म का बजट

बता दें कि ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने ओपनिंग डे (Avatar: The Way Of Water Opning Day) पर कमाई के मामले में ‘ब्रह्मास्त्र’ को पीछे छोड़ दिया था। इतना ही नहीं इस फिल्म ने कमाई और रफ्तार के मामले में अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) की फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) को भी पछाड़ दिया है। बता दें कि ‘अवतार 2’ की लागत 250 मिलियन डॉलर्स यानी 2000 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें

Bigg Boss 16 Promo: शालीन के चिकन से खड़ा हुआ घर में नया बवाल! सुंबुल का नजर आया बदला मिजाज

https://youtu.be/d9MyW72ELq0

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Avatar 2 Collection Day 5: ताबड़तोड़ कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘अवतार 2’, पांचवें दिन भी कमाई रही जबरदस्त

ट्रेंडिंग वीडियो