मानी से सवाल किया गया था कि अगर उन्होंने मानी से शादी नहीं की होती तो क्या होता। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, अगर मैंने मानी से शादी नहीं की होती, तो मैं 5 से 6 बार शादी कर चुकी होती। इस जवाब पर ऑडियंस को हैरत में देख मानी ने स्थिति को संभाला।
उन्होंने आगे कहा कि मैं काफी ‘दिलफेंक’ किस्म की लड़की रही हूं। ऐसे में मेरा मतलब है कि जब मैं मानी से मिली, तो वह मेरी पसंद थे। अगर मैं उससे नहीं मिली होता, तो मुझे हर दूसरा लड़का पसंद आता। फिर बार-बार मेरी शादी होती रहती।