किडनी को स्वस्थ रखने वाले फूड्स
नींबू :
डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार, औषधीय गुणों से भरपूर नींबू में विटामिन सी मौजूद होता है, जो बॉडी से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। नींबू का सेवन आप नींबू पानी बनाकर कर सकते हैं। यह न सिर्फ किडनी की सफाई करेगा, बल्कि किडनी के रोगों से भी बचाएगा। यह भी पढ़े: आइए जानते हैं सूखा नारियल स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद होता है
फूलगोभी का सेवन करें :
फूलगोभी में फोलेट और विटामिन-सी जैसे पोषक तत्व शामिल रहते हैं। साथ ही इसमें फाइबर पाया जाता है, जो किडनी के लिए फायदेमंद साबित होता है। इसके अलावा, फूलगोभी में कई आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पुरानी बीमारियों में दवा की तरह काम करते हैं। आप अपनी डाइट में फूलगोभी को जरूर शामिल करें।सेब :
सेब एक हेल्दी फल है, जिसे रोजाना खाना चाहिए। इसमें पेक्टिन नाम का फाइबर होता है, जो किडनी को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों को कम करने के लिए जरूरी है। दिन में एक सेब आपकी किडनी को फिट रखने के लिए पर्याप्त है।लहसुन :
लहसुन में सोडियम, पोटेशियम और फॉस्फोरस बेहद कम मात्रा में मौजूद होते हैं जो किडनी की बीमारी वाले लोगों के लिए फायदेमंद हैं। लहसुन को डाइट में शामिल कर किडनी को हेल्दी रखा जा सकता है। यह भी पढ़े: जानिए करी पत्ता आपके लिए कितना लाभदायक होता है
हल्दी :
हल्दी कई रोगों से लड़ने में लाभकारी होती है। ठीक ऐसे ही ये हमारी किडनी को सुरक्षित रखने में भी मदद करती है। इसलिए आप हल्दी वाले दूध का सेवन कर सकते हैं और साथ ही अपने भोजन में हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं।