महिलाओं में अटैक के संकेत : Signs of Heart attack in Women
मतली या उल्टी की समस्या जब महिलाओं (Signs of Heart attack in Women) में मतली या उल्टी जैसी समस्या होने लगती है तो वे इसे नजरअंदाज कर देती है लेकिन ये दिल के दौरे के भी लक्षण हो सकते हैं। जब मतली या उल्टी जैसी समस्या होती है तो इसे खाने की समस्या बताकर नजरअंदाज कर दिया जाता है। यदि आपको अचानक ऐसी समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। सांस लेने में तकलीफ महिलाओं में सांस लेने की तकलीफ भी हार्ट अटैक का कारण बन सकता है। जब आपने कोई भी ऐसी कसरत नहीं की है फिर भी आपको को सांस लेने में समस्या हो रही है तो इसे बिल्कूल भी नजरअंदाज नहीं करें। यदि ऐसा होता है तो तुरंत मेडिकल चैकप लेंवे।
सीने में दर्द की समस्या सीने में दर्द होना हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। ये लक्षण महिला और पुरुष दोनों में देखें जा सकते हैं। जब महिलाओं (Signs of Heart attack in Women) को ऐसी समस्या होती है तो वे इसे तनाव मानकर नजरअंदाज कर देती है, ऐसा बिल्कूल भी नहीं करना चाहिए।
शरीर दर्द की समस्या दिल के दौरे के दौरान जरूरी नहीं है कि आपके सीने में ही दर्द हो यह शरीर के कई हिस्सों में हो सकता है। यह दर्द आपको अचानक या धीरे धीरे हो सकता है। जब ऐसा कोई दर्द होता है तो इसे सामान्य समझकर छोड़ दिया जाता है। लेकिन ऐसा आपके साथ होता है तो इसे अनदेखा करने की भून नहीं करें।
ठंडा पसीना या चक्कर आने समस्या यदि महिलाओं (Signs of Heart attack in Women) को ठंडा पसीन आ रहा है और चक्कर की समस्या हो रही है तो यह हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं। जब ऐसे लक्षण होते हैं तो इसे एंग्जायटी या घबराहट मानकर छोड़ दिया जाता है। जब ये लक्षण सीने में दर्द या सांस लेने में तकलीफ के साथ नजर आए तो इसे नजरअंदाज नहीं करें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।