scriptSide Effect Of COVID-19 Vaccine : हार्ट अटैक के बाद श्रेयस तलपड़े ने उठाए सवाल, बोले – इस वजह से आया अटैक | Side Effect Of COVID-19 Vaccine Bollywood Sta Shreyas Talpade Questions Link to Vaccine After Heart Attack | Patrika News
स्वास्थ्य

Side Effect Of COVID-19 Vaccine : हार्ट अटैक के बाद श्रेयस तलपड़े ने उठाए सवाल, बोले – इस वजह से आया अटैक

नई दिल्ली: गोलमाल अगेन (Golmaal Again) स्टार श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) , जिन्हें पिछले साल दिल का दौरा (Cardiac arrest) पड़ा था, हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में COVID-19 वैक्सीन के साइड इफेक्ट (Side Effect Of COVID-19 Vaccine : हार्ट अटैक के बाद श्रेयस तलपड़े ने उठाए सवाल) की संभावना पर बातचीत की। श्रेयस ने कहा, “मैं धूम्रपान नहीं करता। मैं वास्तव में नियमित शराबी नहीं हूं, मुझे शायद महीने में एक बार ही पीने की आदत है। कोई तंबाकू नहीं, हां, मेरे कोलेस्ट्रॉल में थोड़ी सी वृद्धि हुई थी, जिसे मुझे बताया गया कि आजकल सामान्य है। मैं उसके लिए दवा ले रहा था, और यह उत्तेजक तरीके से कम हो गया था। तो, अगर सभी कारक – कोई मधुमेह नहीं, कोई ब्लड प्रेशर नहीं, कुछ नहीं, तो कारण क्या हो सकता है?”

जयपुरMay 05, 2024 / 01:06 pm

Manoj Kumar

Bollywood Sta Shreyas Talpade Questions Link to Vaccine After Heart Attack

Bollywood Sta Shreyas Talpade Questions Link to Vaccine After Heart Attack

नई दिल्ली: गोलमाल अगेन (Golmaal Again) स्टार श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) , जिन्हें पिछले साल दिल का दौरा (Cardiac arrest) पड़ा था, हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में COVID-19 वैक्सीन के साइड इफेक्ट (Side Effect Of COVID-19 Vaccine : हार्ट अटैक के बाद श्रेयस तलपड़े ने उठाए सवाल) की संभावना पर बातचीत की। श्रेयस ने कहा, “मैं धूम्रपान नहीं करता। मैं वास्तव में नियमित शराबी नहीं हूं, मुझे शायद महीने में एक बार ही पीने की आदत है। कोई तंबाकू नहीं, हां, मेरे कोलेस्ट्रॉल में थोड़ी सी वृद्धि हुई थी, जिसे मुझे बताया गया कि आजकल सामान्य है। मैं उसके लिए दवा ले रहा था, और यह उत्तेजक तरीके से कम हो गया था। तो, अगर सभी कारक – कोई मधुमेह नहीं, कोई ब्लड प्रेशर नहीं, कुछ नहीं, तो कारण क्या हो सकता है?”

कोविड-19 वैक्सीन लगने के बाद ही मुझे थकान और कमजोरी होने लगी थी : श्रेयस तलपड़े

उन्होंने आगे कहा, “मैं इस थ्योरी को नकार नहीं सकता। कोविड-19 वैक्सीन लगने के बाद ही मुझे थकान और कमजोरी होने लगी थी। इसमें कुछ सच्चाई तो होनी ही चाहिए, और हम इस थ्योरी को नजरअंदाज नहीं कर सकते। हो सकता है ये कोविड हो या वैक्सीन, लेकिन इसके बाद से कुछ तो जरूर जुड़ा हुआ है। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि हम सचमुच नहीं जानते कि हमने अपने शरीर में क्या डाला है। हम सब भरोसा करके साथ देते गए। कोविड-19 से पहले मैंने ऐसे मामले कभी नहीं सुने थे।”
यह भी पढ़ें – Covishield vaccine लेने वाले सावधान! खून का थक्का जमने का खतरा

दिल के दौरा का अनुभव जिंदगी का दूसरा मौका : श्रेयस तलपड़े

प्रसिद्ध अभिनेता श्रेयस तलपड़े पिछले साल दिसंबर में जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई लड़े थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन उनकी जान बच गई। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस अनुभव को जिंदगी का दूसरा मौका बताया। श्रेयस ने कहा कि उन्हें खुद भी अपनी इस बीमारी पर यकीन नहीं हुआ क्योंकि वह पहले कभी किसी गंभीर बीमारी से नहीं जूझे थे। उन्होंने इस वाकये को जिंदगी के नजरिए को बदलने वाला बताया है। उन्होंने ये भी कहा कि हम अक्सर अपनी सेहत और परिवार को नजरअंदाज कर देते हैं। साथ ही ये भी माना कि भारत में बीमारी से बचाव की आदत कम है।
Bollywood Sta Shreyas Talpade Questions Link to Vaccine After Heart Attack
Bollywood Sta Shreyas Talpade Questions Link to Vaccine After Heart Attack
आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान भीषण हादसे का सामना हुआ था मशहूर अभिनेता श्रेयस तलपड़े को। वह बताते हैं कि आखिर हुआ क्या था उस दिन। दरअसल, वे मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में अहमद खान की फिल्म “वेलकम टू द जंगल” की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म में आर्मी ट्रेनिंग का सीक्वेंस फिल्माया जा रहा था, जिसमें रस्सी पर झूलना, पानी में गिरना जैसी चीजें शामिल थीं। श्रेयस के मुताबिक, सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन आखिरी शॉट देने के बाद अचानक उन्हें घबराहट होने लगी और उनके बाएं हाथ में दर्द शुरू हो गया। वे अपने वैनिटी वैन तक भी मुश्किल से जा पाए। उस वक्त उन्हें लगा कि शायद ये सिर्फ मांसपेशियों में खिंचाव है, क्योंकि एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग चल रही थी। श्रेयस ने बताया कि ऐसे में इंसान बुरा सोचता ही नहीं है। गौरतलब है कि उन्हें पहले कभी इतनी थकान भी नहीं हुई थी।
बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े को आप फिल्म इकबाल (2005) से पहचानते होंगे। उन्होंने कई कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें ओम शांति ओम, डोर, गोलमाल 3, कौन प्रवीण तांबे? और हाउसफुल 2 जैसी फिल्में शामिल हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने दिल का दौरा पड़ने और कोविड-19 वैक्सीन के बीच की संभावित लिंक के बारे में बात की।

Hindi News/ Health / Side Effect Of COVID-19 Vaccine : हार्ट अटैक के बाद श्रेयस तलपड़े ने उठाए सवाल, बोले – इस वजह से आया अटैक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो