bell-icon-header
स्वास्थ्य

NEW RESEARCH : मानसून में खत्म हो जाएगा कोरोना का संक्रमण

अमेरिकी वैज्ञानिकों का एक दावा भारत के लिए राहत भरी खबर है। वैज्ञानिकों का दावा है कि गर्मियों में कोरोना महामारी का असर खत्म हो सकता है।

Apr 21, 2020 / 09:43 am

Ramesh Singh

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा है। अब तक इससे 27 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में अमेरिकी वैज्ञानिकों का एक दावा भारत के लिए राहत भरी खबर ला सकता है। वैज्ञानिकों का दावा है कि गर्मियों में कोरोना महामारी का असर कम हो सकता है। अमरीका के कुछ वैज्ञानिकों ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रिसर्च की। वैज्ञानिकों का कहना है कि जिन देशों में जनवरी, फरवरी और मार्च में तापमान 18 डिग्री से ज्यादा रहा और आद्रता भी अधिक रही, वहां कुल केसों के 6 प्रतिशत से भी कम मामले सामने आए हैं। ऐसे में वैज्ञानिकों का मानना है कि एशिया के देशों में मानसून के आने के बाद कोरोना का संक्रमण कम हो सकता है। कम तापमान वाले देशों में 90 प्रतिशत केस सामने आए इस रिसर्च को देशों के तापमान और वहां पाए गए संक्रमण के केसों के आधार पर किया गया।

Hindi News / Health / NEW RESEARCH : मानसून में खत्म हो जाएगा कोरोना का संक्रमण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.