scriptदाने छोटे, फायदे बड़े, जानिए इन छोटे दानों से हेल्थ को होने वाले गजब के लाभ | Health Benefits of soybeans | Patrika News
स्वास्थ्य

दाने छोटे, फायदे बड़े, जानिए इन छोटे दानों से हेल्थ को होने वाले गजब के लाभ

Benefits of Soybeans: सोयाबीन का उपयोग खाने और तेल दोनों तरह से किया जाता है। इसको खाने से स्वास्थ को कई लाभ मिलते है। शाकाहारी लोगों के लिए इसे खाना बेहद फायदेमंद हो सकता है।

जयपुरNov 28, 2024 / 10:25 am

Puneet Sharma

Health Benefits of Soybeans

Health Benefits of Soybeans

Benefits of Soybeans: सोयाबीन जिसे पोषक तत्वों का खजाना माना जाता है। कई लोग इसे नाश्ते के रूप में खाते हैं तो कई इसे सब्जी के रूप में खाते हैं। सोयाबीन को के बारे में कई मिथक भी फैले हुए है। कहा जाता है कि इसे खाने से पुरुषों में बांझपन आता है। सोयाबीन (Benefits of Soybeans) में अच्छी मात्रा में प्रोटीन होता है। इसका सेवन जिम जाने वाले लोग ज्यादा मात्रा में करते नजर आते हैं। आज हम जानेंगे की सोयाबीन खाने से हेल्थ को क्या फायदे है।

सोयाबीन से हेल्थ को होने वाले फायदे : Health Benefits of Soybeans

प्रोटीन भरपूर

सोया (Benefits of Soybeans) को प्रोटीन का एक उत्कृष्ट स्रोत माना जाता है। विशेष रूप से एथलीटों या खेलकूद करने वालों के लिए सोया का सेवन अत्यधिक लाभकारी हो सकता है। सोया में नौ आवश्यक अमीनो एसिड होते हैं, जो शरीर की हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाने में सहायक होते हैं।
यह भी पढ़ें

सर्दियों में वेट लॉस करना चाहते हैं, डाइट में शामिल करें ये 4 रेसिपीज

ब्लड प्रेशर में फायदेमंद

सोया का नियमित सेवन आपकी डेली डाइट में शामिल करके आप बढ़ते हुए ब्लड प्रेशर को नियंत्रित कर सकते हैं। सोया प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स से समृद्ध होता है, जो ब्लड प्रेशर को कम करने में सहायक है। इससे हाई बीपी और हाईपरटेंशन जैसी समस्याओं से बचने में मदद मिलती है।
खून की कमी को पूरा करें

सोया (Benefits of Soybeans) को आयरन का एक उत्कृष्ट स्रोत माना जाता है। पुरुषों को प्रतिदिन 8 मिलीग्राम आयरन और महिलाओं को 18 मिलीग्राम आयरन की आवश्यकता होती है। एक कप सोया का सेवन करने से शरीर में 9 मिलीग्राम आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है।
फाइबर अच्छी मात्रा में

चिकन और मछली जैसे मांसाहारी खाद्य पदार्थों में फाइबर की मात्रा शून्य होती है। वहीं, 1 कप सोया में लगभग 10 ग्राम फाइबर पाया जाता है। सोया का सेवन वजन घटाने और पाचन तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए एक प्रभावी उपाय हो सकता है।
कोलेस्ट्रोल फ्री

जब शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़ जाती है तो इससे मोटापे के साथ दिल की बीमारी हो जाती है। इसलिए सोयाबीन (Benefits of Soybeans) आपको कोलस्ट्रोल में मदद करेगा। सोयाबीन में बैड कोलेस्ट्रोल की मात्रा महज 4-6 प्रतिशत होती है।
यह भी पढ़ें

सर्दियों में होंठ फटने को नहीं करें नजरअंदाज, इस विटामिन की कमी के हो सकते हैं लक्षण

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / दाने छोटे, फायदे बड़े, जानिए इन छोटे दानों से हेल्थ को होने वाले गजब के लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो