स्वास्थ्य

Ways To Get Rid Of Ants: चीटियां ने घर में जमा लिया डेरा, तो ये 5 घरेलू नुस्‍खे आएंगे बहुत काम

Ways to avoid ants: गर्मियों में चीटियों ने अगर आपके घर के कोने-कोने या किचन में डेरा डाल दिया है तो इनसे कुछ घरेलू नुस्खे आसानी से मुक्ति दिला सकते हैं।

May 03, 2022 / 11:42 am

Ritu Singh

cheap and easy ways to get rid of ants

अगर आपके घर में लाल या काली चीटियों ने घर बनाना शुरू कर दिया है तो इनसे आप आसानी से निजात पा सकते हैं। यहां आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जो चीटियों मारने के बजाए, घर से बाहर कर देंगे।
चीटियों के काटने न केवल स्किन एलर्जी या दाने पड़ सकते है, बल्कि ये खाने को भी खराब कर देती हैं। चीटियों का झुंड अगर आपको परेशान कर रहा तो ये उपाय आजमा कर देखें।
विनेगर आएगा बहुत काम
विनेगर से आप चीटियों को घर से दूर कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक स्प्रे बनाना होगा। विनेगर को बराबर पानी में मिला लें। और जहां भी चीटियां नजर आ रही वहां, स्प्रे कर दें। जमीन पर चीटियां नजर आ रही हों तो उसे दूर करने के लिए पोछे के पानी में विनेगर मिला दें। इससे जमीन भी डिस्इंफेक्टेड होगी और चीटियों भी दूर होंगी। चीटियां विनेगर के स्मेल को बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं और रास्ता बदल लेती हैं। तो दरवाजे के कोने किचन के स्लैब आदित हर जगह विनेगर का स्प्रे करें।
बोरैक्स का छिड़काव
बोरैक्स और चीनी मिलाकर ऐसी जगह रख दें जहां चीटिंया सबसे ज्यादा लगती हों। हालांकि, बोरेक्स के टुकड़े को ऐसी जगह रखें जहां बच्चे या पेट्स न पहुंचें। क्योंकि ये नुकसानदेह होता है। चीटियां इस उपाय से घर से दूर हो जांएगी।
नींंबू-संतरे के छिलके
नींबू-संतरे के छिलके की महक आपको भले पसंद हो, लेकिन ये चीटियों को पसदं नहीं। इसलिए नींब-संतरे या खीरे के छिलके को वहां रख दें, जहां चीटिया सबसे ज्यादा रहती है हों।
चीटियां भगाने का नुस्खा है आटा
चीटियां जहां भी हों वहां आप आटा छिड़क दें। आटे के आसपास भी चीटियां नजर आ नहीं आएगंगी। आटे की जगह आप बेसन का भी यूज कर सकते हैं।
नमक भी आएगा बहुत काम

दरवाजों के कोने किचन या जमीन पर जहां भी चीटियां नजर आती हैं, वहां नमक छिड़क दें। नमक चीटियों को दूर करता है। जमीन पर भी आ नमक का पोछा लगवा सकते है।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Hindi News / Health / Ways To Get Rid Of Ants: चीटियां ने घर में जमा लिया डेरा, तो ये 5 घरेलू नुस्‍खे आएंगे बहुत काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.