विनेगर से आप चीटियों को घर से दूर कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक स्प्रे बनाना होगा। विनेगर को बराबर पानी में मिला लें। और जहां भी चीटियां नजर आ रही वहां, स्प्रे कर दें। जमीन पर चीटियां नजर आ रही हों तो उसे दूर करने के लिए पोछे के पानी में विनेगर मिला दें। इससे जमीन भी डिस्इंफेक्टेड होगी और चीटियों भी दूर होंगी। चीटियां विनेगर के स्मेल को बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं और रास्ता बदल लेती हैं। तो दरवाजे के कोने किचन के स्लैब आदित हर जगह विनेगर का स्प्रे करें।
बोरैक्स और चीनी मिलाकर ऐसी जगह रख दें जहां चीटिंया सबसे ज्यादा लगती हों। हालांकि, बोरेक्स के टुकड़े को ऐसी जगह रखें जहां बच्चे या पेट्स न पहुंचें। क्योंकि ये नुकसानदेह होता है। चीटियां इस उपाय से घर से दूर हो जांएगी।
नींबू-संतरे के छिलके की महक आपको भले पसंद हो, लेकिन ये चीटियों को पसदं नहीं। इसलिए नींब-संतरे या खीरे के छिलके को वहां रख दें, जहां चीटिया सबसे ज्यादा रहती है हों।
चीटियां जहां भी हों वहां आप आटा छिड़क दें। आटे के आसपास भी चीटियां नजर आ नहीं आएगंगी। आटे की जगह आप बेसन का भी यूज कर सकते हैं।