स्वास्थ्य

मुहांसे से लेकर एसिडीटी तक में पान के पत्तों का नहीं कोई तोड़, आजमा कर देखें

Health benefits of betel leaves- पान के हरे पत्ते के कत्थे और लौंग-केसर के साथ केवल मुंह का जायका बनाने वाले ही नहीं होते, बल्कि ये कई बीमारियों का इलाज भी करते हैं। पान के पत्ते में मौजूद आयुर्वेदिक तत्व बहुत सी समस्याओं का चुटकियों में इलाज करते हैं।

Mar 06, 2022 / 07:02 am

Ritu Singh

मुहांसे से लेकर एसिडीटी तक में पान के पत्तों का नहीं कोई तोड़

पान तो बहुतों ने खाया होगा, लेकिन क्या आपको ये पता है कि ये पान के पत्ते कई बीमारियों में दवा से भी बेहतर काम करते हैं। आम बीमारियों में ही नहीं, बल्कि डायबिटीज, कैंसर जैसी कई गंभीर बीमारियों को कंट्रोल करने में पान के पत्ते कारगर हैं। पाचन संबंधी बीमारी से लेकर मुंह की दुर्गंध तक में पान के पत्ते बहुत काम आते हैं। तो चलिए आज आपको पान के पत्ते के छुपे औषधिय गुणों के बारे में बताएं।
पान के हरे पत्ते के जानिए ये अचूक फायदे
खुजली से राहत –
अगर आपके शरीर में हमेशा ही खुजली होती रहती है तो आपके लिए पान का पत्ता बहुत काम का है। पान के पत्ते में मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी गुण खुजली से राहत दिलाने में कागर होते हैं। इसके लिए नहाने के पानी में पान के पत्ते कुछ दे डाल कर भिगा दें और इसी पानी से नहाएं या नहाने से पहले पान के पत्तों का उबटन शरीर में लगकर थोड़ी देर बाद नहा लें।
मुंह की बदबू से राहत-दांतों पायरिया के लक्षण हों या बदबू आती हो तो आपको पान के सादे हरे पत्ते चाबने चाहिए। इससे मुंह की बदबू भी दूर होगी और दांतों की समस्याएं भी खत्म होंगी। खाने के बाद एक बार पान के पत्ते चबाने चाहिए।
बालों का गिरना-बाल गिरने की समस्या भी पान के पत्तों के जरिए सही की जा सकती है। इसके लिए पान के पत्तों को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और इसे बालों में लगाना शुरू कर दें।
कील-मुहांसों से राहत – ऑयली स्किन वालों के लिए पान के पत्ते बहुत काम के हैं। कील-मुहांसों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पान के पत्तों का पेस्ट चेहरे पर लगाना बहुत काम आता है। इससे दाने सूख कर झड़ जाते हैं।
पाचन में भी सहायक-पान का पत्ते का सेवन करने से शरीर का पाचन तंत्र बिल्कुल सही रहता है। यह सैलिवरी ग्लैंड से लार बनाने में मदद करता है। जिसके कारण खाना पचाने में आसानी होती है और कब्ज जैसी समस्याओं में भी राहत मिलती है।
कोलेस्ट्रॉल में फायदेमंद– पान का पत्ता टोटल कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स, कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन (LDL) कोलेस्ट्रॉल और बहुत कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन (VLDL) कोलेस्ट्रॉल के के हाई लेवल को कम करने में मदद करता है।
पेट की समस्याओं में फायदेमंद– गैस्ट्रिक या एसिडिटी की समस्या में राहत मिलती है जो इसमें मौजूद एंजाइम पेट के अम्लीय स्तर को कम करके Ph लेवल को सामान्य बनाने में मदद करता है। पत्तों को चबा-चबा कर खाना लाभप्रद होता है।
(डिस्क्लेमर: आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। । किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

Hindi News / Health / मुहांसे से लेकर एसिडीटी तक में पान के पत्तों का नहीं कोई तोड़, आजमा कर देखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.