scriptदवा खरीदते समय फार्मासिस्ट से पूछें ये जरूरी सवाल | Ask these important questions to the pharmacist while buying medicine | Patrika News
स्वास्थ्य

दवा खरीदते समय फार्मासिस्ट से पूछें ये जरूरी सवाल

मरीज को दवा देते समय फार्मासिस्ट की भूमिका अहम है। उन्हें रोगी को दवा की सारी जानकारी देनी चाहिए। उसके साइड इफेक्ट्स के बारे में बताना चाहिए। दवा के पैकेट में छोटी-सी पर्ची होती है। उसमें साइड इफेक्ट लिखे होते हैं। रोगी भी उनसे दवा के बारे में सभी सवाल पूछे।

जयपुरSep 29, 2024 / 06:50 pm

Jyoti Kumar

pharmacist

pharmacist

मरीज को दवा देते समय फार्मासिस्ट की भूमिका अहम है। उन्हें रोगी को दवा की सारी जानकारी देनी चाहिए। उसके साइड इफेक्ट्स के बारे में बताना चाहिए। दवा के पैकेट में छोटी-सी पर्ची होती है। उसमें साइड इफेक्ट लिखे होते हैं। रोगी भी उनसे दवा के बारे में सभी सवाल पूछे।
  1. दवा किसलिए है?
    कोई दवा ले रहे हैं, तो फार्मासिस्ट से उस दवा के सॉल्ट के बारे में अवश्य पूछें। आपकी बीमारी में कारगर है या नहीं।
  2. दवा कैसे व कब लेनी चाहिए?
    दवा को कब और कैसे लेना है, इसकी जानकारी फार्मासिस्ट से लें। वह दवा लेने के याद रखने के तरीके भी सुझा सकता है।
  3. अगर कोई डोज लेना भूल जाए तो क्या करें?
  4. इस बारे में भी फार्मासिस्ट आपकी मदद कर सकता है। वह आपको बता सकता है कि दवा की डोज लेना यदि भूल जाते हैं तो क्या करना होगा।
  5. दवा के बारे में अधिक जानकारी कहां मिल सकती है?
  6. फार्मासिस्ट इस बारे में सोर्स बता सकता है। वे ऑनलाइन सोर्स के बारे में भी बता सकते हैं।

    -डॉ. लोकेंद्र शर्मा, फार्मेकोलॉजिस्ट

Hindi News / Health / दवा खरीदते समय फार्मासिस्ट से पूछें ये जरूरी सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो