bell-icon-header
स्वास्थ्य

तलवों में जलन, कहीं डायबिटीज या किडनी प्रॉब्लम तो नहीं, जानिए इसकी वजह

अक्सर लोगों को पैरों में जलन की शिकायत रहती है। कई बार यह जलन बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, लेकिन इसके प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। पैरों की जलन कई तरह की बीमारियों के संकेत हैं, ऐसे में इसे नजरअंदाज न करें। आइए जानते हैं क्यों होती है पैरों में जलन।

Dec 27, 2023 / 10:54 am

Jaya Sharma

1/6

अक्सर लोगों को पैरों में जलन की शिकायत रहती है। कई बार यह जलन बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, लेकिन इसके प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। पैरों की जलन कई तरह की बीमारियों के संकेत हैं, ऐसे में इसे नजरअंदाज न करें। आइए जानते हैं क्यों होती है पैरों में जलन।

2/6

तंत्रिकाविकृति (Peripheral Neuropathy): डायबिटीज के कारण नसों को नुकसान है। इसमें रीढ़ की हड्डी से जुड़ी बोंस पर असर देखने को मिलता है। हालांकि कैंसर की दवाएं, किडनी की विफलता, ऑटोइम्यून रोग (संधिशोथ सहित), विषाक्त रसायन, संक्रमण और पोषण संबंधी समस्याओं के कारण भी स्थिति बिगड़ सकती है।

3/6

क्रोनिक किडनी फैलियर (Chronic Kidney Failure): पैरों में जलन का एक संकेत किडनी की विफलता भी हो सकती है। इसके पीछे की वजह डायबिटीज और हाई बीपी हो सकता है। इसमेंआपकी किडनी धीरे-धीरे सही तरीके से काम करना बंद कर देती है। इससे आपके शरीर में अपशिष्ट तरल पदार्थ जमा हो जाते हैं, जो आपके पैरों सहित तंत्रिकाओं (यूरेमिक न्यूरोपैथी) को नुकसान पहुंचा सकते हैं और जलन पैदा कर सकते हैं।

4/6

डायबिटीज (Diabetes) : डायबिटीज के कारण भी तलवों में जलन की समस्या बनी रहती है। लम्बे समय तक डायबिटीज हाथों और पैरों की नसों को नुकसान पहुंचा सकती है। यदि पैर की उंगलियों में झुनझुनी या सुन्नता जैसे पहले लक्षण दिखाई देते हैं, तो चिकित्सक को जरूर दिखाएं और डायबिटीज की नियमित जांच करें।

5/6

एल्कोहल ज्यादा लेना (Heavy Drinking): बहुत अधिक मात्रा में एल्कोहल लेने से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिलती है। बहुत अधिक शराब पीने से आपके पैरों से जुड़ी नसें क्षतिग्रस्त हो सकती हैं। इससे आपकी तंत्रिकाओं को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की भी कमी हो सकती है।

6/6

पैरों पर कवक (Athlete’s Foot) : कई बार पैरों में कवक भी जम जाता है, जो पैर की उंगलियों के बीच और पैरों के निचले हिस्से में नमी बढ़ता है। इससे खुजली और जलन पैदा होती है। जूतों में नमी के कारण ये स्थिति बनती है।

Hindi News / Photo Gallery / Health / तलवों में जलन, कहीं डायबिटीज या किडनी प्रॉब्लम तो नहीं, जानिए इसकी वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.