bell-icon-header
हाथरस

यूपी में फिर हुआ ‘ऑपरेशन एनकाउंटर’, हाथरस में बदमाशों से मुठभेड़, दो को लगी गोली

यूपी में एनकाउंटर का दौर लगातार जारी है। हाल ही में हाथरस से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। जानिए पूरी डीटेल।

हाथरसSep 26, 2024 / 09:02 pm

Prateek Pandey

हाथरस में बदमाशों से मुठभेड़ में दो को लगी गोली

हाल ही में हाथरस में कोतवाली क्षेत्र के द्वारिकापुर के जंगल के आस पास यूपी पुलिस का बदमाशों से आमना सामना हो गया। जवाबी फायिरंग में दो लुटेरों पैर में गोली लगी है और तीन लुटेरों को दबोचा गया है।

एनकाउंटर में पकड़े गए तीन आरोपी

हाथरस में कोतवाली क्षेत्र के द्वारिकापुर के जंगल के आस पास यूपी पुलिस का बदमाशों से आमना सामना हो गया। इस दौरान जवाबी फायिरंग में दो बदमाशों को पैर में गोली लग गई। इसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए इन लुटेरों ने बुलंदशहर के एक युवक से कार के साथ-साथ सामान भी लूटा था। पुलिस ने घायल लुटेरों को जिला अस्पताल में इलाज कराया और तीनों को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें

यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करना हुआ और मंहगा, इतने प्रतिशत बढ़ गया टोल टैक्स

क्या है पूरा मामला

गुरुवार को लूट का खुलासा करते हुए एएसपी अशोक कुमार सिंह ने जामकारी दी कि 23 सितंबर को मोहित कुमार पुत्र मदन सिंह त्यागी निवासी किसौली स्याना जिला बुलंदशहर अपनी कार से किसी काम से आगरा में थे। वापसी के समय साठिया गांव के पास सफेद स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने अपनी गाड़ी उनकी गाड़ी के सामने लगा दी। बदमाशों ने मारपीट की और तमंचा दिखाकर विजयगढ थाना क्षेत्र में जंगल में पीड़ित को छोड़कर उसकी कार, लैपटॉप, मोबाइल व नगदी लूटकर भाग निकले।

क्या-क्या हुआ बरामद

पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, स्कॉर्पियो और आरोपी मिंटू की निशादेही से लूटी हुई कार बरामद की है। बदमाशों ने अपने नाम आकाश तोमर पुत्र पप्पू निवासी दिहोली जिला अलीगढ, सुरेश व मिन्टू पुत्रगण सत्यवीर निवासी पला साहिबाबाद अलीगढ़ बताए हैं।

Hindi News / Hathras / यूपी में फिर हुआ ‘ऑपरेशन एनकाउंटर’, हाथरस में बदमाशों से मुठभेड़, दो को लगी गोली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.