scriptHathras Stampede लाशों का ढेर देखकर सिपाही को आया अटैक, मौके पर मौत | Hathras Stampede Police constable dies of attack after seeing dead bodies | Patrika News
हाथरस

Hathras Stampede लाशों का ढेर देखकर सिपाही को आया अटैक, मौके पर मौत

Hathras Stampede सिपाही की एटा मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी लगाई गई थी। यहां जब एक के बाद एक लाशें आना शुरू हुई ते सिपाही का दिल बैठ गया।

हाथरसJul 03, 2024 / 01:50 pm

Shivmani Tyagi

Hathras Hadsa

प्रतीकात्मक फोटो

Hathras Stampede हाथरस में हुई दुर्घटना के बाद एटा मेडिकल कॉलेज में पहुंच रही लाशों के ढेर को देखकर 32 वर्षीय सियाही को अटैक आ गया। आनन-फानन में सिपाही को भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सक इन्हे बचा नहीं सके। सिपाही की मौत हो गई।

क्यूआरटी से सिपाही को भेजा गया था मेडिकल कॉलेज

हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में सैकड़ों लोग घायल हो गए। इनमें से कई की मौत हो गई। देर शाम तक अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो सकी थी लेकिन आशंका जताई जा रही है कि 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हाथरस से घायलों और मरने वालों के मोडिकल कॉलेज भेजा जा रहा था इसलिए यहां अतिरिक्त बल तैनात किया गया था। आवागढ़ क्यूआरटी में तैनात सिपाही रवि कुमार को भी एटा मेडिकल कॉलेज में तैनात किया गया था। यहां एक के बाद एक लाशें आ रही थी। इन्ही लाशों का ढेर देखकर सिपाही को अटैक आ गया।

डॉक्टरों ने कोशिश की लेकिन बचा नहीं सके

आनन-फानन में सिपाही को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सिपाही को बचाने की काफी कोशिश भी की लेकिन बचा नहीं पाए। इस घटना के बाद सिपाही के परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है। साथ के सिपाहियों ने बताया कि सिपाही पहले ही घबरा रहा था। जब एक के बाद एक घायलों का आना शुरू हुआ और लाशों का ढेर लग गया तो सिपाही घबरा गया और सीना पकड़कर बैठ गया। इसके बाद आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ ही देर में मौत हो गई।

Hindi News/ Hathras / Hathras Stampede लाशों का ढेर देखकर सिपाही को आया अटैक, मौके पर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो