पिछले ढाई वर्ष से भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर आसीन श्रीकृष्ण शास्त्री को अध्यक्ष पद से मुक्त करते हुए भाजपा ने उनके स्थान पर युवा नेता नीरज मिश्रा सौरभ को भारतीय जनता पार्टी हरदोई का नया जिलाध्यक्ष बनाया है। बेहद युवा और जोशीले कार्यकर्ता के रूप में अपनी अलग पहचान रखने वाले नीरज मिश्र सौरभ इससे पहले तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा की जिला कमेटी में जिला मंत्री का पदभार संभाल चुके हैं। उनको उनकी कार्यशैली और स्पष्ट बातों के लिए जाना जाता है। जबकि श्रीकृष्ण शास्त्री को अनुभवी बुजुर्ग पुराने कार्यकर्ता के रूप जाना जाता है।
खाटी भाजपाई होने के साथ ही अनुभवी और पुराने कार्यकर्ता के रूप में स्थापित श्रीकृष्ण शास्त्री ढाई साल पहले भाजपा जिलाध्यक्ष के पद पर आसीन हुए थे और उनके जिलाध्यक्ष रहते हुए भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2017 में भारी सफलता हासिल करते हुए 8 में से 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी और एक सीट पर सपा के नितिन अग्रवाल ने जीत हासिल की थी और उनके कार्यकाल में ही नितिन अग्रवाल ने भाजपा ज्वाइन कर पूरे जिले को भाजपामय कर दिया था । इस तरह से विधानसभा चुनाव में भारी सफलता के रूप में एक अनूठी सफलता श्रीकृष्ण शास्त्री के नाम दर्ज है । लोकसभा चुनाव से पहले इस परिवर्तन से भाजपा ने साफ तौर पर संकेत दिया है कि लोकसभा चुनाव में योगी और मोदी के मिशन को मजबूत करने के इरादे से परिवर्तन हुआ है । नये जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद नीरज को बधाइयां देने का सिलसिला जारी है और लोग उनकी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित भाजपा के बड़े नेताओं के साथ हुई मुलाकात के समय ली गई तस्वीरों आदि को सोशल मीडिया पर साझा कर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे है ।