scriptHardoi: छप्पर वाला कैंसर हॉस्पिटल, मरीजों का इलाज छप्पर के नीचे, CMO ने किया सील | Hardoi: Cancer hospital with thatched roof, patients treated under thatched roof, CMO seals it | Patrika News
हरदोई

Hardoi: छप्पर वाला कैंसर हॉस्पिटल, मरीजों का इलाज छप्पर के नीचे, CMO ने किया सील

हरदोई में छप्पर वाला कैंसर हॉस्पिटल जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा हैं। आइये जानते हैं अस्पताल के बारे में…

हरदोईMay 30, 2024 / 06:34 pm

Ritesh Singh

Cancer Hospital

Cancer Hospital

उत्तर प्रदेश में छप्पर वाले कैफे और छप्पर वाले स्कूल के बाद अब “छप्पर वाला कैंसर हॉस्पिटल” भी सामने आया है। हरदोई में यह अजीबो-गरीब अस्पताल मिला है, जहाँ छप्पर के नीचे कैंसर पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा था।

घटना का विवरण

हरदोई में स्थित इस असामान्य अस्पताल में कैंसर के मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया था। जैसे ही इस अस्पताल की जानकारी मिली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) मौके पर पहुंचे और तुरंत प्रभाव से इस अवैध अस्पताल को सील कर दिया गया।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया, “यह बेहद गंभीर मामला है। छप्पर के नीचे कैंसर जैसे गंभीर बीमारी का इलाज करना न केवल अवैध है, बल्कि मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ भी है। हमने मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया है और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

मरीजों की स्थिति

अस्पताल में मौजूद मरीजों को दूसरे सरकारी अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है। मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि इस अस्पताल में इलाज सस्ता था, इसलिए वे यहाँ आए थे। हालांकि, उन्हें यह नहीं पता था कि अस्पताल अवैध तरीके से चल रहा है।

सरकारी कदम

स्वास्थ्य विभाग अब इस घटना की विस्तृत जांच कर रहा है। इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

 स्वास्थ्य विभाग अलर्ट 

हरदोई में मिले इस छप्पर वाले कैंसर हॉस्पिटल की घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग को यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी घटना दोबारा न हों और मरीजों को सुरक्षित और उचित चिकित्सा सेवाएँ मिल सकें।

Hindi News/ Hardoi / Hardoi: छप्पर वाला कैंसर हॉस्पिटल, मरीजों का इलाज छप्पर के नीचे, CMO ने किया सील

ट्रेंडिंग वीडियो