हरदोई

हरदोई में सड़क निर्माण में खेल, CM योगी ने 16 अधिकारी किए सस्पेंड, पीडब्ल्यूडी विभाग में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सड़क निर्माण में हुए घोटाले ने बड़ा खुलासा किया है, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विभागाध्यक्ष योगेश पंवार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है।

हरदोईNov 29, 2024 / 06:15 pm

Prateek Pandey

हरदोई में चार नई सड़कों के निर्माण के दौरान खराब गुणवत्ता सामने आई। इस भ्रष्टाचार के कारण पीडब्ल्यूडी के 16 इंजीनियर, जिनमें एक सीनियर इंजीनियर और दो एक्सईएन शामिल हैं, सस्पेंड कर दिए गए।

मानकों पर खरे नहीं उतरी चार नई सड़कें

दरअसल, हरदोई में चार नई सड़कों के निर्माण के दौरान खराब गुणवत्ता सामने आई। जांच के दौरान सड़कों के नमूने मानकों पर खरे नहीं उतरे। इस पर अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्र, अधिशासी अभियंता सुमंत कुमार और शरद कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया गया। साथ ही, आठ जूनियर इंजीनियरों को भी लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

अलीगढ़ जेल से हाथरस कोर्ट लाए जा रहे कैदी, बीच रास्ते बंद हो गई गाड़ी, फिर…

सीनियर इंजीनियर और दो एक्सईएन समेत 16 इंजीनियर सस्पेंड

मुख्यमंत्री योगी ने हाल ही में हरदोई समेत 10 जिलों की सड़कों की जांच का आदेश दिया था। प्रमुख सचिव अजय चौहान के नेतृत्व में बनी जांच टीम में पीडब्ल्यूडी सलाहकार वीके सिंह और विभागाध्यक्ष योगेश पंवार भी शामिल थे। जांच में हरदोई की सड़कों के नमूने फेल पाए गए, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें

ओम प्रकाश राजभर ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर दिया बयान, सनातन हिंदू पदयात्रा को बताया पॉलिटिकल ड्रामा

आठ जूनियर इंजीनियरों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। विभाग अब सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। इस कार्रवाई से न केवल हरदोई बल्कि अन्य नौ जिलों के इंजीनियरों के बीच में भी पड़कंप मचा हुआ है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Hardoi / हरदोई में सड़क निर्माण में खेल, CM योगी ने 16 अधिकारी किए सस्पेंड, पीडब्ल्यूडी विभाग में मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.