आपको बता दें कि, जिले के टिमरनी में रहने वाले अरविंद ने भाजपा विधायक संजय शाह से फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में शिकायत की। शिकायत में अरविंद ने कहा कि, कुछ दिन पूर्व उन्होंने अपने पूरे परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाया है। कार्ड बनवाने के लिए उन्हें प्रति कार्ड के हिसाब से 50 रुपये फीस भी जमा की थी। लेकिन, हालही में परिवार के सदस्य जब इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि, उनके द्वारा बनवाया गया आयुष्मान कार्ड नकली है।
यह भी पढ़ें- ग्रामीण की शिकायत पर कलेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानिए मामला
जांच में हो सकता है चौंकाने वाला खुलासा
अरविंद के अनुसार, आयुष्मान कार्ड पर लिखा नंबर मैच नहीं हुआ। इसपर अस्पताल में ही जब परिवार के अन्य सभी आयुष्मान कार्डों की जांच कराई गई तो मालूम हुआ कि, उनके सभी आयुष्मान कार्ड नकली हैं। इसके बाद फरियादी अरविंद ने जनसेवा अभियान शिविर के दौरान विधायक संजय शाह के समझ इसकी शिकायत की। उन्होंने विधायक और अधिकारियों को अपने परिवार के सभी आयुष्मान कार्ड दिखाए। शिकायतकर्ता का दावा है कि, सिर्फ उनके परिवार के ही नहीं, बल्कि उनकी पहचान में ही करीब 90 आयुष्मान कार्ड फर्जी बनाए गए हैं। ऐसे में अगर जांच की जाए तो पता चलेगा कि, सिर्फ जिले ही नहीं, प्रदेश और देशभर में भी ऐसे फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए गए होंगे।
यह भी पढ़ें- गांव की अजीब परंपरा : दीवाली पर 3 दिन तक यहां ब्राह्मणों का चेहरा नहीं देखते लोग
दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
मामले को गंभीरता से देखते हुए विधायक ने जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की तह तक जाकर जांच की जाए। साथ ही, इसमें लिप्त जो भी शख्स दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ केस दर्ज कर उचित कारर्वाई की जाए। वहीं, मामला सामने आने के बाद टिमरनी एसडीएम महेश बडोले का कहना है कि, फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी सामने आई है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
धनतेरस पर महाकाल की विशेष आरती, देखें वीडियो