हनुमानगढ़

राजस्थान के किसानों की आय दोगुनी करने का करेंगे प्रयास

राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के राज्यस्तरीय सदस्य मनीष धारणियां के हनुमानगढ़ पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस उपलक्ष्य में रैली निकाली गई।

हनुमानगढ़Mar 05, 2022 / 08:50 am

Purushottam Jha

राजस्थान के किसानों की आय दोगुनी करने का करेंगे प्रयास

हनुमानगढ़. राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के राज्यस्तरीय सदस्य मनीष धारणियां के शुक्रवार को हनुमानगढ़ पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस उपलक्ष्य में रैली निकाली गई। मुख्य मार्गो से होती हुई रैली कार्यक्रम स्थल टाउन में भटनेर पैलेस पहुंची। यहां आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह हनुमानगढ़ के लिए गौरव की बात है कि राज्य स्तर पर हर नियुक्ति में हनुमानगढ़ को प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है। लगातार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्य स्तरीय नियुक्तियों में विभिन्न पदों पर नियुक्त हो रहे हैं। आने वाले समय में जिला स्तरीय नियुक्तियां भी होनी हैं। इससे क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। साथ ही वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान स्टेट एग्रो इंड्रस्टीज डवल्पमेंट बोर्ड के राज्य स्तरीय सदस्य नियुक्त होने के साथ ही मनीष धारणिया से क्षेत्र की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। क्योंकि हनुमानगढ़ जिला कृषि प्रधान है।

एग्रो इंडस्ट्री को कैसे आगे बढ़ाया जाता है, कैसे हनुमानगढ़ की बात को राज्य स्तर पर पुख्ता रूप से रखा जाए, यह देखने लायक बात होगी। क्षेत्र के लोगों को पूरी आशा है कि पूर्व में विभिन्न पदों पर रहते हुए सराहनीय कार्य करने वाले मनीष धारणिया इस नए पद को भी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते हुए एग्रो इंडस्ट्री के क्षेत्र में हनुमानगढ़ की मांगों को पूरा करवाएंगे। राजस्थान स्टेट एग्रो इंड्रस्टीज डवल्पमेंट बोर्ड के राज्य स्तरीय सदस्य मनीष धारणिया ने सभी का आभार जताया। साथ ही कहा कि राज्य सरकार की ओर से उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। धारणिया ने कहा कि उनका सम्मान करने वाले यूथ कांग्रेस में शामिल होने से लेकर आज तक चट्टान की तरह उनके साथ खड़े रहे हैं।

जिला कृषि प्रधान होने के नाते वे हनुमानगढ़ जिले की समस्याओं को उच्च स्तर तक उठाया जाएगा। कोशिश रहेगी कि राजस्थान के किसानों की आय दोगुनी हो। प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा एग्रो बेस इंडस्ट्री लगे ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके। धारणियां ने कहा कि राजस्थान का किसान उनकी प्राथमिकता रहेगी। सुभाष गोदारा,विधानसभा अध्यक्ष अश्वनी पारीक, जिला महासचिव ईशाक चायनान, बलविंदर सिंह बरोड़ा प्रधान, जसपाल धारनिया, मनीष मक्कासर जिला परिषद सदस्य हर्षवर्धन झींझा, लीलाधर पारीक पार्षद, पार्षद तरुण विजय, दिनेश दाधीच, विजय सिंह चौहान, प्रेम चंद शर्मा, मुकेश भार्गव, मनोज बड़सीवाल, अर्चित अग्रवाल , रोहित स्वामी सरपंच, रामविलास चोयल, अजब सिंह खीचड़, गंगा राम खटीक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, पुष्पेंद्र बेनीवाल, वली मोहम्मद, आशीष बिश्नोई, विनीत बिश्नोई, कुलभूषण जिंदल बलदेव कुक्कड़,मनमोहन सोनी, रतन राजपुरोहित, नवनीत पूनियां, रामस्वरुप भाटी, अवतार सिंह आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Hanumangarh / राजस्थान के किसानों की आय दोगुनी करने का करेंगे प्रयास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.