bell-icon-header
हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ में व्यवस्थापकों व अध्यक्षों को बताएंगे नियम-कायदे

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ. जिले में ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्षों तथा व्यवस्थापकों की कार्यशाला 19 से 23 फरवरी तक चलेगी। जंक्शन में कृषि विभाग के आत्मा सभागार में उक्त कार्यशाला संपन्न होगी। केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी मनोज कुमार मान ने बताया कि अध्यक्षों व व्यवस्थापकों को सहकारिता नियमों की जानकारी देकर उन्हें कार्य के बारे में बताया जाएगा।
 

हनुमानगढ़Feb 01, 2024 / 06:47 pm

Purushottam Jha

हनुमानगढ़ में व्यवस्थापकों व अध्यक्षों को बताएंगे नियम-कायदे

हनुमानगढ़ में व्यवस्थापकों व अध्यक्षों को बताएंगे नियम-कायदे
-केंद्रीय सहकारी बैंक की ओर से करवाई जाएगी कार्यशाला
-द्रीय सहकारी बैंक हनुमानगढ़ से 250 ग्राम सेवा सहकारी समितियां जुड़ी हुई है, इनके अध्यक्षों व व्यवस्थापकों को कार्यशाला में आमंत्रित किया गया है

-गत दिनों बैंक की संपन्न हुई आमसभा में व्यवस्थापकों व समिति अध्यक्षों की ट्रेनिंग करवाने की मांग उठाई गई थी, सके बाद अब बैंक ने इनकी ट्रेनिंग रखवाई है
हनुमानगढ. जिले में ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्षों तथा व्यवस्थापकों की कार्यशाला 19 से 23 फरवरी तक चलेगी। जंक्शन में कृषि विभाग के आत्मा सभागार में उक्त कार्यशाला संपन्न होगी। केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी मनोज कुमार मान ने बताया कि अध्यक्षों व व्यवस्थापकों को सहकारिता नियमों की जानकारी देकर उन्हें कार्य के बारे में बताया जाएगा। नीति व नियमों को समझाकर उन्हें बैंक की तर्ज पर कारोबार करने की सीख दी जाएगी। केंद्रीय सहकारी बैंक हनुमानगढ़ से 250 ग्राम सेवा सहकारी समितियां जुड़ी हुई है। इनके अध्यक्षों व व्यवस्थापकों को कार्यशाला में आमंत्रित किया गया है। इनको कारोबार के बारे में नियम-कायदे बताए जाएंगे। जिससे समितियों में पारदर्शी तरीके से कार्य हो सके। इन समितियों के जरिए बैंक हर वर्ष करोड़ों का कारोबार करता है। बैंक की साख सीमा 1500 करोड़ निर्धारित की गई है। बैंक के एमडी के अनुसार बाहर की टीम ट्रेनिंग देने के लिए आएगी। ट्रेनिंग व कार्यशाला के लिए स्थान का निर्धारण कर लिया गया है। गत दिनों बैंक की संपन्न हुई आमसभा में व्यवस्थापकों व समिति अध्यक्षों की ट्रेनिंग करवाने की मांग उठाई गई थी। इसके बाद अब बैंक ने इनकी ट्रेनिंग रखवाई है।

Hindi News / Hanumangarh / हनुमानगढ़ में व्यवस्थापकों व अध्यक्षों को बताएंगे नियम-कायदे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.