संगरिया. समर्थन मूल्य पर भारतीय खाद्य निगम की ओर से खरीदी जा रही गेहूं सीमा 13 क्विंटल प्रति बीघा रखने पर किसानों में रोष है। व्यापार मंडल के पूर्व सचिव कुलदीप सहारण तथा भाखड़ा संघर्ष समिति अध्यक्ष अशोक चौधरी ने निगम अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की तो पता चला कि इस बार गेहूं खरीद की सीमा घटा दी गई जबकि पूर्व में 16 क्विंटल प्रति बीघा रही है।
हनुमानगढ़•Apr 12, 2024 / 11:46 am•
Purushottam Jha
जितना उत्पादन, उतना फसल नहीं खरीद रहे अधिकारी
Hindi News / Hanumangarh / जितना उत्पादन, उतना फसल नहीं खरीद रहे अधिकारी