bell-icon-header
हनुमानगढ़

गर्मी का पारा लगातार जा रहा ऊपर, कलक्टर ने मनरेगा श्रमिकों के कार्य का समय बदला, मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों की बुझाई प्यास

हनुमानगढ़. जिले में भीषण गर्मी का दौर जारी है। शुक्रवार को शहर की सडक़ें भट्ठी की तरह तपी। दोपहर के वक्त लोग जरूरी काम से ही बाहर निकले। तन झुलसा देने वाली गर्मी के बीच बिजली कट से लोग परेशान हो रहे हैं।

हनुमानगढ़May 24, 2024 / 08:48 pm

Purushottam Jha

गर्मी का पारा लगातार जा रहा ऊपर, कलक्टर ने मनरेगा श्रमिकों के कार्य का समय बदला, मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों की बुझाई प्यास

हनुमानगढ़. जिले में भीषण गर्मी का दौर जारी है। शुक्रवार को शहर की सडक़ें भट्ठी की तरह तपी। दोपहर के वक्त लोग जरूरी काम से ही बाहर निकले। तन झुलसा देने वाली गर्मी के बीच बिजली कट से लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं आमजन की प्यास बुझाने को कुछ लोग मीठे पानी की छबील लगा रहे हैं।
जंक्शन धान मंडी में हनुमानगढ़ मंडी समिति कार्यालय स्टॉफ की ओर से छबील लगाई गई। इसमें कृषि विपणन विभाग के उप निदेशक डीएल कालवा, मंडी समिति सचिव सीएल वर्मा, सुपरवाइजर आशाराम, गगनदीप सहित अन्य का सहयोग रहा। गर्मी को देखते हुए मनरेगा मजदूरों का कार्य समय बदल दिया गया है। अब मनरेगा श्रमिक कार्य स्थल पर सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक कार्य कर सकेंगे।
इसी अवधि में विश्रामकाल भी शामिल रहेगा। कोई श्रमिक यदि समय पूर्व टॉस्क पूरा कर लेता है तो वह समय से पहले संबंधित मेट की स्वीकृति से घर जा सकता है। मनरेगा श्रमिकों के कार्य को लेकर जारी उक्त आदेश २५ मई से १५ जुलाई तक प्रभावी रहेगा। मनरेगा में जिला कार्यक्रम समन्वयक तथा जिला कलक्टर कानाराम ने उक्त आदेश जारी किया है।

Hindi News / Hanumangarh / गर्मी का पारा लगातार जा रहा ऊपर, कलक्टर ने मनरेगा श्रमिकों के कार्य का समय बदला, मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों की बुझाई प्यास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.