खास बात यह है कि जिले की सातों नगर निकायों हनुमानगढ़ नगर परिषद, पीलीबंगा, संगरिया, रावतसर, टिब्बी, नोहर और भादरा नगर पालिकाओं का वार्षिक बजट करीब सात सौ करोड़ रुपए है और इससे दोगुणी राशि की बिजली उपभोक्ताओं ने अपने घरों-प्रतिष्ठानों और संस्थानों में उपयोग कर ली।
जोधपुर विद्युत वितरण निगम के गोगामेड़ी ग्रामीण सर्किल में, जहां बहुत कम उपभोक्ता हैं, वहां ही करीब 53 करोड़ रुपए की बिजली साल भर में खपत हुई। जोधपुर विद्युत वितरण निगम (जोधपुर डिस्कॉम) से प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले में 15 सब डिवीजन (सहायक अभियंता कार्यालय) हैं।
लंबे समय बाद मारवाड़ में एकजुट नजर आई कांग्रेस, गहलोत-पायलट ने साझा किया मंच
इसमें वर्ष भर में 1406 करोड़ 33 लाख रुपए की बिजली सप्लाई हुई। इसमें हनुमानगढ़ डिवीजन के पांच सब डिवीजनों में 672 करोड़ 34 लाख रुपए की बिजली आपूर्ति हुई। इसी तरह नोहर डिवीजन में498 करोड़ 39 लाख और संगरिया डिवीजन में 232 करोड़ 09 लाख रुपए की आपूर्ति हुई।
99.75 प्रतिशत राशि की हुई वसूली
जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने जिले भर में 1406 करोड़ 33 लाख रुपए की बिजली सप्लाई की, वहीं वसूली में भी जोधपुर डिस्कॉम अव्वल रहा। इस वित्तीय वर्ष के दौरान 99.75 प्रतिशत राजस्व वसूली करने में जोधपुर डिस्कॉम सफल रहा। डिस्कॉम ने वित्तीय वर्ष समाप्ति पर 1402 करोड़ 82 लाख रुपए राजस्व की वसूली की। करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की यह राशि भी कुछ सरकारी कार्यालयों की तरफ बकाया रह गई।
सर्वाधिक राजस्व एकत्रित करने वाला विभाग
जोधपुर विद्युत वितरण निगम सर्वाधिक राजस्व एकत्रित करने वाला विभाग है। हमें गर्व है कि उपभोक्ताओं को पहले बिजली सप्लाई देते हैं और फिर राजस्व एकत्रित करते हैं। इस बार हमने शत प्रतिशत राजस्व एकत्रित किया है। कुछ राशि नगर निकायों की तरफ स्ट्रीट लाइट बिल की एवज में बकाया है, वह भी इस माह में प्राप्त हो जाने की संभावना है।
रजीराम सहारण, अधीक्षण अभियंता, विद्युत निगम, हनुमानगढ़।
मायरे से लौट रहा था पूरा परिवार, अचानक हो गया ये बड़ा हादसा
फैक्ट फाइल
हनुमानगढ़ जिले की आबादी 17 लाख 75 हजार
हनुमानगढ़ जिले में मतदाता
14 लाख 10 हजार
हनुमानगढ़ जिले में विद्युत उपभोक्ता
05 लाख 17 हजार
15 सब डिवीजन कार्यालय, कहां कितनी हुई खपत
गोलूवाला 68 करोड़ 20 लाख
हनुमानगढ़ जंक्शन 187 करोड़ 63 लाख
हनुमानगढ़ टाउन 138 करोड़ 47 लाख
पीलीबंगा 138 करोड़ 56 लाख
हनुमानगढ़ ग्रामीण 142 करोड़ 29 लाख
भादरा 56 करोड़ 36 लाख
भादरा ग्रामीण 42 करोड़ 15 लाख
नोहर 78 करोड़ 26 लाख
नोहर ग्रामीण 110 करोड़ 65 लाख
रावतसर 85 करोड़ 59 लाख
पल्लू 73 करोड़ 37 लाख
गोगामेड़ी 52 करोड़ 78 लाख
संगरिया 98 करोड़ 01 लाख
टिब्बी 79 करोड़ 05 लाख
संगरिया ग्रामीण 54 करोड़ 90 लाख