हनुमानगढ़ जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कुल दो लाख 35 हजार किसान पंजीकृत हैं। इसमें से दो लाख 15 हजार किसानों ने ईकेवाईसी करवा रखी है। बाकी का सत्यापन चल रहा है। इस तरह जिनका सत्यापन हो चुका है, उनको दूसरी किश्त मिलना तय है। योजना के तहत राजस्थान सरकार की ओर से दो हजार रुपए अतिरिक्त देने की घोषणा के तहत पहली किश्त 1000 रुपए 30 जून 2024 को एक लाख 86 हजार किसानों के खातों में हस्तांरित की गई थी। केंद्रीय सहकारी बैंक हनुमानगढ़ के प्रबंधक शैलेंद्र कुमार गुप्ता के अनुसार अगले महीने किसान सम्मेलन के दौरान पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि योजना में बढ़ाई गई राशि की दूसरी किश्त के तौर पर 500 रुपए हस्तांरित किए जाएंगे। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
वर्तमान में केंद्रीय सहकारी बैंक हनुमानगढ़ की ओर से रबी सीजन में फसली ऋण वितरण का कार्य किया जा रहा है। रबी सीजन में 627 करोड़ ऋण वितरित करने का लक्ष्य है। इसके तहत करीब ढाई करोड़ का ऋण वितरित किया गया है। जबकि बीते खरीफ सीजन में एक लाख 35 हजार किसानों को 606 करोड़ का ऋण वितरित किया गया था। वर्तमान में रबी सीजन में 31 मार्च तक 627 करोड़ रुपए के ऋण वितरण का लक्ष्य है।