bell-icon-header
हनुमानगढ़

रेशो के परिवार की मदद को पहुंचा नगरपरिषद का स्टॉफ

हनुमानगढ़. खुंजा निवासी रेशो देवी के परिवार की आर्थिक मदद के लिए गुरुवार को कुछ लोग सामने आए। इस दौरान पूर्व उपसभापति नगीना बाई ने 5500 तथा नगरपरिषद कार्यालय जंक्शन के प्रभारी गंगाराम ने 5500 रुपए की सहायता राशि प्रदान की।

हनुमानगढ़Sep 27, 2024 / 11:29 am

Purushottam Jha

रेशो के परिवार की मदद को पहुंचा नगरपरिषद का स्टॉफ

हनुमानगढ़. खुंजा निवासी रेशो देवी के परिवार की आर्थिक मदद के लिए गुरुवार को कुछ लोग सामने आए। इस दौरान पूर्व उपसभापति नगीना बाई ने 5500 तथा नगरपरिषद कार्यालय जंक्शन के प्रभारी गंगाराम ने 5500 रुपए की सहायता राशि प्रदान की। संविदा कार्मिक विकास धूडिय़ा ने 500 रुपए का सहयोग परिवार को दिया। सूरज कंडा, गगन गिल, महेश वर्मा, सोनू सेतिया, गुरदीप सिंह लखेसर, कालोदेवी आदि की मौजूदगी में सहयोग राशि सौंपी गई। इससे पहले भी पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल के आग्रह पर लोग परिवार को राशन सहित अन्य सामग्री आदि का सहयोग दे चुके हैं। पीडि़त युवक को एक संस्था के सहयोग से ट्राइ साइकिल की सुविधा भी दी गई है। मनोज बड़सीवाल के अनुसार जरूरतमंद की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। पीडि़त परिवार की मदद के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने ‘वक्त की मार से दाने-दाने को मोहताज, दर्द मिटाने को सरकार नहीं गंभीर’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित करके खुंजा निवासी रेशो देवी के परिवार की मजबूरी बताई थी। रेशो देवी का 22 वर्षीय नाती करीब चार-महीनों से बिस्तर पर पड़ा है। कमाने-खाने की उम्र में उसके रीढ़ की हड्डी टूट गई है। इससे वह लंबे समय से बिस्तर पर पड़ा हुआ है। इससे उसके शरीर में जगह-जगह घाव हो गए हैं। दर्द से तड़पते इस युवक की व्यथा जानने के बाद लोग लगातार इस परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

Hindi News / Hanumangarh / रेशो के परिवार की मदद को पहुंचा नगरपरिषद का स्टॉफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.