हनुमानगढ़

राजस्थान में यहां चल रहा नकली बायो-डीजल का बड़ा कारोबार, सामने आया हैरान करने वाला पंजाब कनेक्शन

Hanumangarh News : पिछले काफी समय से कैंचियां चौराहे पर पंजाब से डीजल लाकर बेचने का धंधा बिना रोक टोक के चल रहा है। यहां प्रतिदिन हजारों लीटर डीजल प्रतिदिन पंजाब से आ कर बिक रहा हौ। इसके अलावा बायोडीजल के नाम से नकली तेल बिकता है।

हनुमानगढ़Apr 05, 2024 / 11:55 am

Kirti Verma

Hanumangarh News : पिछले काफी समय से कैंचियां चौराहे पर पंजाब से डीजल लाकर बेचने का धंधा बिना रोक टोक के चल रहा है। यहां प्रतिदिन हजारों लीटर डीजल प्रतिदिन पंजाब से आ कर बिक रहा हौ। इसके अलावा बायोडीजल के नाम से नकली तेल बिकता है। कैंचियां चौराहे के आसपास करीब आधा दर्जन बायोडीजल के नाम से पंप लगे हुए हैं, जहां इस पेट्रोलियम उत्पाद का बड़े बड़े टेंकों में भण्डारण रहता है। यहां से प्रतिदिन पिकअप जीपों में ड्रमों में भरकर आस पास के अलावा दूर दराज तक सप्लाई होता है। इसी तरह पंजाब से डीजल लाकर बेचने के लिए यहां जगह जगह दुकानें खुली हुई हैं। ज्यादातर यह तेल की अवैध दुकानें कैंचियां चौराहे के आसपास गंगानगर सूरतगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुली हुई हैं।

बताया जा रहा है कि राज्य में पेट्रोल डीजल पर वैट कम होने से भी इन अवैध डीजल की दुकानों व बायोडीजल के नाम से बिक रहे पेट्रोलियम उत्पाद नकली तेल की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है। इन सब की बिक्री यहां प्रतिदिन भारी मात्रा में हो रही है।

यहां बिक्री पर असर नहीं पड़ने का मुख्य कारण यह है कि कैंचियां चौराहे से पंजाब के पंपों की दूरी महज चालीस किलोमीटर ही है, कम दूरी के कारण तेल की तस्करी करने वालों को परिवहन का खर्चा कम आता है। इस वजह से यहां वैट कम होने के बावजूद भी इस धंधे पर कोई असर नहीं हैं।

हादसे के बावजूद भी नहीं लिया सबक
करीब तीन वर्ष पूर्व कैंचियां चौराहे पर एक अवैध रूप से संचालित डीजल की दुकान में आग लगने से एक युवक की मौत हो गई थी फिर भी लापरवाहों पर कोई असर नहीं पड़ा है। शायद उन्हें इस से भी बड़े किसी हादसे का इन्तजार है। कैंचियां में अवैध रूप से संचालित नकली बायोडीजल के पंप गोदाम व डीजल की दुकानों पर आग जनी की घटना से निपटने के लिए कोई प्रबंध नहीं है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 330 प्रत्याशी मैदान में… दूसरे चरण में यहां उतरे सबसे ज्यादा और कम प्रत्याशी

सप्लाई होता है साबुन बनाने वाला केमिकल
कैंचियां चौराहे पर तेल की तरह अवैध रूप से साबुन बनाने के काम आने वाले केमिकल का भी बड़ा व्यापार हो रहा है। यहां केमिकल के भण्डारण के लिए बड़ा गोदाम बना हुआ है। जहां ड्रमों में भरकर केमिकल रखा जाता है और यहां से आस पास की मंडियों व दूर दराज तक साबुन बनाने वाली फेक्ट्रियों में सप्लाई होता है।

बताया जा रहा है कि कैंचियां में नकली बायोडीजल पेट्रोलियम उत्पाद तथा साबुन वाला केमिकल गुजरात इत्यादि क्षेत्र से रात्रि को बड़े टैंकरों में आता है। गत दिनों कैंचियां क्षेत्र में गुजरात पुलिस किसी अन्य काम के लिए आई हुई थी तो यहां नकली बायोडीजल पेट्रोलियम उत्पाद तथा साबुन केमिकल का अवैध काम करने वालो में खलबली मची हुई थी और चर्चा थी कि गुजरात की पुलिस यहां क्यों घूम रही है।

आकस्मिक जांच करेंगे
इण्डस्ट्रीज में इस्तेमाल करने वाले कुछ केमिकल हैं, जिनका दुरूपयोग वाहनों में भी किया जा सकता है। कैचियां क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों के पास इन केमिकल का बी श्रेणी का लाइसेंस हैं, फिर भी कोई शिकायत है तो पूरे क्षेत्र की आकस्मिक जांच की जाएगी। अवैध भंडारण और बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
विनोद ढाल, प्रवर्तन अधिकारी, रसद विभाग, हनुमानगढ़।

 

यह भी पढ़ें

पेपर लीक पर मंत्री मदन दिलावर ने फिर दोहराया अपना बयान, डोटासरा पर यूं किया तीखा पलटवार




तेल तस्करी का हब
कैचियां चौराहे पर तेल के नाम पर बड़ा काला कारोबार हो रहा है। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर बायोडीजल के नाम से मशहूर पेट्रोलियम उत्पाद जो कि यहां अवैध रूप से खुले गोदाम में टैंकों में भण्डारण करके रखा जा रहा है और बेचा जा रहा है। वहीं यहां इस नकली बायोडीजल की दुकानें भी बड़ी संख्या में सरेआम संचालित हो रही हैं। सूत्रों के अनुसार यहां पंजाब से डीजल लाकर बेचने वालों ने भी यहां दुकानों के अलावा गोदाम बना रखें हैं। जहां पर भारी मात्रा में ड्रमों में भरकर डीजल का स्टाक के रूप में रहता है।

Hindi News / Hanumangarh / राजस्थान में यहां चल रहा नकली बायो-डीजल का बड़ा कारोबार, सामने आया हैरान करने वाला पंजाब कनेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.