जिला अस्पताल की एमसीएच यूनिट के पास दो प्लांट का निर्माण डीएलबी करवा रही है। इसकी नोडल एजेंसी स्थानीय नगर परिषद है। एक ऑक्सीजन प्लांट 50 सिलेंडर का तो दूसरा ऑक्सीजन प्लांट 100 सिलेंडर का तैयार होना है। इस पर करीब एक करोड़ की लागत प्रस्तावित है। इन प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई एमसीएच यूनिट के बच्चा वार्ड व एनआईसीयू में होगी। फिलहाल वार्ड मेनिफोल्ड लगाने का कार्य किया जा रहा है।
एनएचएम पूर्व में संचालित जिला अस्पताल के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की क्षमता सौ सिलेंडर करवा रहा है। इस करीब 72 लाख रुपए खर्च होने है। जिला अस्पताल में स्थित धर्मशाला के पीछे स्थित 35 सिलेंडर क्षमता वाला जनरेशन प्लांट के बगल में अपग्रेड किया गया है। इन सभी प्लांट की क्षमता के अनुसार 90 प्रतिशत ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी। एक ऑक्सीजन सिलेंडर में सात क्यूबिक मीटर गैस होती है। 72 लाख की लागत से तैयार किए जा रहे प्लांट से 65 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार होगी और वर्तमान में जिस ऑपरेशन प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है, उससे रोजाना 35 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार होती है।
जिला अस्पताल में प्रतिदिन ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार करने की क्षमता 450 के करीब हो जाएगी। इन प्लांट से प्रतिदिन 90 प्रतिशत यानि 400 सिलेंडर ऑक्सीजन की सप्लाई वार्डों में की जा सकेगी।
विभाग ऑक्सीजन प्लांट(सिलेंडर प्रतिदिन)
एनएचएम 100
डीएलबी 150
डीआरडीओ 200 https://www.patrika.com/hanumangarh-news/allotment-of-additional-land-construction-of-medical-college-not-star-6998376/