बर्थडे के दो दिन बाद युवक की मौत, 28 नवंबर को होनी थी बड़े भाई की शादी, मातम में बदली खुशियां
इसके बाद इसे 8.57 बजे उतारने के बाद ट्रेन को चलाया गया। यह युवक बोगी के ऊपर चढ़कर ओएचई लाइन को पकडऩे का प्रयास कर रहा था। आरपीएफ ने जब इस युवक से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम मनोज प्रजापति निवासी बावन पायगा नई सड़क बताया। इसने बताया कि मेरी बहन की शादी घर वाले मेरी मर्जी के बिना कर रहे है। इसका मैने विरोध किया,लेकिन घर वाले तैयार नहीं हुए। इसी से दुखी होकर मैने ट्रेन से आत्महत्या करने की सोची। इसके चलते गुरुवार की सुबह 12 मिनट तक ओएचई लाइन को सुबह बंद रखा गया।
इसके बाद इसे 8.57 बजे उतारने के बाद ट्रेन को चलाया गया। यह युवक बोगी के ऊपर चढ़कर ओएचई लाइन को पकडऩे का प्रयास कर रहा था। आरपीएफ ने जब इस युवक से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम मनोज प्रजापति निवासी बावन पायगा नई सड़क बताया। इसने बताया कि मेरी बहन की शादी घर वाले मेरी मर्जी के बिना कर रहे है। इसका मैने विरोध किया,लेकिन घर वाले तैयार नहीं हुए। इसी से दुखी होकर मैने ट्रेन से आत्महत्या करने की सोची। इसके चलते गुरुवार की सुबह 12 मिनट तक ओएचई लाइन को सुबह बंद रखा गया।
GF को ढाई साल तक रखा लिव इन रिलेशन में, बाद में प्रेमी ने की ये हरकत, युवती ने रोते हुए सुनाई LOVE STORY
पहले बोला में फौजी हू
राजेश जब ट्रेन पर चढा तो अन्य यात्रियों के साथ आरपीएफ ने भी इसे समझाने का प्रयास किया तो युवक ने डराते हुए कहा कि मैं फौजी हू। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। इसके बाद जब आरपीएफ ने इससे पूछताछ की तो इसने अपने परिवार की पूरी बात बता दी।
पहले बोला में फौजी हू
राजेश जब ट्रेन पर चढा तो अन्य यात्रियों के साथ आरपीएफ ने भी इसे समझाने का प्रयास किया तो युवक ने डराते हुए कहा कि मैं फौजी हू। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। इसके बाद जब आरपीएफ ने इससे पूछताछ की तो इसने अपने परिवार की पूरी बात बता दी।
कांग्रेस के दिग्गज विधायक को हाईकोर्ट से मिली जमानत, समर्थकों में खुशी की लहर दो दिन पहले डबरा में हाई टेंशन लाइन पर चढ़ा था युवक
दो दिन पहले भी डबरा रेलवे स्टेशन पर झांसी एन्ड ( अप ट्रैक) की ओर निकली हाई टेंशन तारों पर एक युवक चढ़ गया। युवक को तारों पर चढ़ता देख यात्रियों ने डबरा रेलवे स्टेशन प्रबंधन को दी। जिसके बाद बिजली सप्लाई बंद कर दी गई और ट्रेनों को रोका गया।
दो दिन पहले भी डबरा रेलवे स्टेशन पर झांसी एन्ड ( अप ट्रैक) की ओर निकली हाई टेंशन तारों पर एक युवक चढ़ गया। युवक को तारों पर चढ़ता देख यात्रियों ने डबरा रेलवे स्टेशन प्रबंधन को दी। जिसके बाद बिजली सप्लाई बंद कर दी गई और ट्रेनों को रोका गया।
जब ट्रेन की छत पर चढ़ गया यह युवक, रोकनी पड़ी ट्रेन
मौके पर जीआरपी और आरपीएफ टीम पहुंची और एम्बुलेंस को बुलाया गया। इसके बाद रेलवे मेंटेनेंस वाली गाड़ी बुलाई गई और युवक को सकुशल नीचे उतारा गया। युवक को वहां से आरपीएफ थाने ले जाया गया था।
मौके पर जीआरपी और आरपीएफ टीम पहुंची और एम्बुलेंस को बुलाया गया। इसके बाद रेलवे मेंटेनेंस वाली गाड़ी बुलाई गई और युवक को सकुशल नीचे उतारा गया। युवक को वहां से आरपीएफ थाने ले जाया गया था।