ग्वालियर

जनसुनवाई में आग लगाने वाले युवक की मौत, प्रशासन में खलबली

जमीन अतिक्रमण को लेकर परेशान था मृतक

ग्वालियरNov 24, 2019 / 06:08 pm

monu sahu

जनसुनवाई में आग लगाने वाले युवक की मौत, प्रशासन में खलबली

ग्वालियर। कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई हॉल में 19 नवंबर को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक 23 वर्षीय युवक ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। आनन-फानन में उसे जयारोग्य अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया। जहां रविवार की दोपहर को उसकी मौत हो गई। जैसे ही युवक की मौत की सूचना प्रशासन को लगी। प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और पूरा अमला अस्पताल पहुंचा। प्रशासन ने मृतक की बॉडी को पीएम हाउस भिजवाया और तत्काल हर प्रकार की सहायता देने की भी बात कही।
तीन साल की मासूम नाना से फोन पर बोली, मर गए है पापा-मम्मी

ग्वालियर जिले की भितरवार विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रंमाक 6 के पार्षद आशीष से मृतक अनिल बरार परेशान था। अनिल ने प्रशासन से लेकर पुलिस आधिकारियों तक अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन जब उसकी शिकायत का निवारण नहीं हुआ तो मंगलवार 19 नंवबर को अनिल बरार भितरवार से कलेक्टर जनसुनवाई में आया और पहले उसने बात करने की कोशिश की, लेकिन यहां भी उपेक्षा होती दिखी तो क्षुब्ध होकर कक्ष के बाहर जवलशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। इसके बाद वह जनसुनवाई कक्ष के अंदर घुस गया,अचानक युवक के कपड़ों से आग की लपट निकलते देख ड्यूटी पर तैनात दो होमगाड्र्स ने लपककर युवक के कपड़ों से आग बुझाने की कोशिश की। जब आग नहीं बुझी तो उसके कपड़े फाड़कर अलग कर दिए।
युवक ने पहले पत्नी को मारी गोली फिर खुद को भी उड़ाया, दोनों की मौत

इस दौरान सुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य सहित अन्य अधिकारी हक्के बक्के रह गए। हाल में ही मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एम्बुलेंस बुलाई और सीधे जेएएच के बर्न यूनिट पहुंचे जहां उसका उपचार किया गया। युवक की स्थिति गंभीर होते देखे कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों की टीम को सही इलाज करने के निर्देश भी दिए। लेकिन रविवार की दोपहर को युवक की मौत हो गई।
पार्षद पर लगाया था आरोप
आग लगाने से पहले अनिल बरार ने भितरवार के पार्षद आशीष पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा रहा था। आग लगाने के बाद भी युवक का आरोप था कि आशीष और उसका साथी मुन्ना मेरी जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं। इसकी शिकायत सभी से की लेकिन किसी अधिकारी ने सुनवाई नहीं की। जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया।
कार्रवाई करने की कही गई थी बात
अनिल बरार के मामले को लेकर प्रशासन उसी दिन अलर्ट हुआ और सीधे भितरवार पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। साथ ही जमीन पर अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई करने की भी बात कही गई। इस मामले को लेकर अभी जांच चल ही रही थी कि आग लगाने वाले युवक की रविवार की दोपहर को मौत हो गई।

Hindi News / Gwalior / जनसुनवाई में आग लगाने वाले युवक की मौत, प्रशासन में खलबली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.