बर्थडे के दो दिन बाद युवक की मौत, 28 नवंबर को होनी थी बड़े भाई की शादी, मातम में बदली खुशियां इसका भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे दो दिन पहले ही डबरा रेलवे स्टेशन की हाईटेंशन लाइन पर भी एक युवक चढ़ गया था। जिसे बड़ी ही मुश्किल से उतारा गया था। जानकारी के अनुसार ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर झांसी से बांदा जाने वाली ट्रेन की छत पर सुबह एक युवक चढ़ गया। जिससे ट्रेन करीब 15 मिनट तक रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही। ट्रेन सुबह 8.45 बजे झांसी के लिए जा रही थी तभी एक युवक बोगी की छत पर चढ़ गया।
GF को ढाई साल तक रखा लिव इन रिलेशन में, बाद में प्रेमी ने की ये हरकत, युवती ने रोते हुए सुनाई LOVE STORY इसको देखकर तुंरत ही लोगों ने चेन पुलिंग कर दी। जिससे ट्रेन रुक गई और आरपीएफ भी तुरंत ही आ गई। इसके बाद आरपीएफ ने युवक को ट्रेन से उतारने के लिए ओएचई लाइन को बंद कराया। इसके करीब 15 मिनट बाद युवक को ट्रेन से उतारा गया। उसके बाद ही ट्रेन चल सकी। पकड़े गए युवक का नाम मनोज प्रजापति है और वह अपने आप को फौजी बता रहा है। आरपीएफ युवक से पूछताछ भी कर रही है।
कांग्रेस के दिग्गज विधायक को हाईकोर्ट से मिली जमानत, समर्थकों में खुशी की लहर डबरा में हाई टेंशन लाइन पर चढ़ा था युवक दो दिन पहले भी डबरा रेलवे स्टेशन पर झांसी एन्ड ( अप ट्रैक) की ओर निकली हाई टेंशन तारों पर एक युवक चढ़ गया। युवक को तारों पर चढ़ता देख यात्रियों ने डबरा रेलवे स्टेशन प्रबंधन को दी। जिसके बाद बिजली सप्लाई बंद कर दी गई और ट्रेनों को रोका गया। मौके पर जीआरपी और आरपीएफ टीम पहुंची और एम्बुलेंस को बुलाया गया। इसके बाद रेलवे मेंटेनेंस वाली गाड़ी बुलाई गई और युवक को सकुशल नीचे उतारा गया। युवक को वहां से आरपीएफ थाने ले जाया गया था।