bell-icon-header
ग्वालियर

Weather News: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी, 45 डिग्री तापमान में तीन लोगों की मौत

Weather News: प्रदेश में तीखी धूप से कई जिले बेहाल, मौसम ले रहा जान, इधर पूर्वी मप्र में कुछ स्थानों पर बारिश से मिली राहत

ग्वालियरJun 07, 2024 / 07:58 am

Sanjana Kumar


Weather News: मध्य प्रदेश में कहीं बौछारें तो कहीं भीषण गर्मी का दौर जारी है। गर्मी इस समय जानलेवा साबित हो रही है। ग्वालियर चंबल संभाग में ज्यादा गर्मी का असर देखा जा रहा है। ग्वालियर और श्योपुर में तीन लोगों की मौत की खबर है। वहीं अरब सागर से आ रही नमी के कारण इस समय अनेक स्थानों पर आंशिक बादलों की स्थिति भी बनी हुई है। मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती के मुताबिक आगामी तीन चार दिन प्रदेश के मध्य और पश्चिमी हिस्से में प्री-मानसून एक्टिविटी के चलते बौछारों की संभावना है।
मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हो रही प्री-मानसून एक्टिविटी के कारण लू से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन मौसम शुष्क होने के साथ ही तीखी धूप के चलते फिर तपिश का दौर शुरू हो जाता है। पिछले 24 घंटों में सतना, खजुराहो, नौगांव, रीवा आदि स्थानों पर बारिश हुई। दूसरी ओर दमोह और शिवपुरी में तापमान 44 डिग्री रहा।
वहीं ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री, तो अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री दर्ज किया गया। लू भी लगातार चल रही है। भोपाल में गुरुवार को दिन भर तीखी धूप से लोग बेहाल नजर आए, यहां तापमान में फिर 4.3 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई और अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया।

सड़क किनारे लावारिस मिले शव


गर्मी लगातार जानलेवा साबित हो रही है। ग्वालियर में बुधवार को तीन लोगों की लू के चलते मौत हो गई थी। वहीं गुरुवार को फिर दो लोगों की लावारिस लाश मिली हैं। शिवनगर में सड़क किनारे अज्ञात लाश पड़ी मिली। पुलिस के मुताबिक, गर्मी की वजह से युवक की जान गई है। उधर लक्ष्मीगंज सजी मंडी (जनकगंज) में बुजुर्ग रामबहादुर पाल निवासी पाटनकर की गर्मी के चलते मौत हो गई। इधर, श्योपुर में आवदा क्षेत्र में अज्ञात युवक का सड़क किनारे शव पड़ा मिला है।

Hindi News / Gwalior / Weather News: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी, 45 डिग्री तापमान में तीन लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.