ग्वालियर

ग्वालियर से उज्जैन और वाया ग्वालियर होकर गुजरने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग

सिंहस्थ
महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन
चलाने को लेकर रेलवे अभी तक
ऊहापोह की स्थिति में है। जबकि
उज्जैन महाकुंभ के लिए जाने
वालों की फेहरिस्त हर दिन बढ़
रही है। ग्वालियर से उज्जैन
और वाया ग्वालियर होकर गुजरने
वाली हर ट्रेन में लंबी वेटिंग
लिस्ट लग गई है।

ग्वालियरApr 10, 2016 / 01:47 am

Shyamendra Parihar

Ujjain and Gwalior Gwalior Via trains passing long waiting

ग्वालियर. सिंहस्थ महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे अभी तक ऊहापोह की स्थिति में है। जबकि उज्जैन महाकुंभ के लिए जाने वालों की फेहरिस्त हर दिन बढ़ रही है। ग्वालियर से उज्जैन और वाया ग्वालियर होकर गुजरने वाली हर ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट लग गई है।
शाही स्नान के लिए तो गाडिय़ों में नो रूम की स्थिति है। इसके बाद भी रेलवे अधिकारियों ने अभी तक स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर कई प्रस्ताव नहीं बनाया है। उज्जैन होकर इंदौर जाने वाली इंटरसिटी एक्स. में अतिरिक्त कोच जोडऩे पर अधिकारी मंथन कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जोनल कार्यालय इलाहबाद से कुंभ मेला विशेष ट्रेन के लिए कोई संकेत नहीं मिले हैं।
कभी नहीं चली स्पेशल ट्रेन

उज्जैन महाकुंभ के लिए रेलवे ने अभी तक एक बार भी स्पेशन ट्रेन नहीं चलाई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पिछले महाकुंभ मेलों के दौरान भी स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई थी। यात्रियों की भीड़ होने पर ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं।
इनमें चल रही वेटिंग

ट्रेन स्थिति

मालवा एक्स. 53

चंडीगढ़इंदौर 48

ग्वालियरपुणे 51

देहरादूनइंदौर 27

झांसीबांद्रा 44

उज्जैन एक्स 31 (19 अप्रैल)

गोरखपुरओखा 51 (21 अप्रैल)

मुज्जफरपुरसूरत 27

भिंडइंदौर एक्स 42

ग्वालियरइंदौर (इंटरसिटी) 71 (21 अप्रैल)
बरेलीइंदौर 56 (16 अप्रैल)

प्रस्ताव नहीं है

महाकुंभ मेला के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं है। पैसेंजर्स का दबाव बढऩे पर कुछ विकल्पों पर विचार किया जा सकता है। इस पर बातचीत चल रही है।
गिरीश कंचन, पीआरओ, रेलवे

Hindi News / Gwalior / ग्वालियर से उज्जैन और वाया ग्वालियर होकर गुजरने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.