ग्वालियर

चीखते रहे बेजुबान; हथौड़े से पीट-पीटकर तीन पिल्लों को मार डाला

बेजुवानों के साथ क्रूरता की यह घटना झकझोर देने वाली है। यहां किसी ने कुत्ते के तीन पिल्लों को क्रूरतापूर्वक मार डाला. यह दर्दनाक घटना जिसने भी सुनी वह सिहर उठा. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में भी क्रूर हत्यारा नहीं दिखाई दिया है हालांकि पिल्लों की दर्दनाक चीखें सुनाई दीं हैं.

ग्वालियरJan 07, 2023 / 12:07 pm

deepak deewan

पिल्लों से क्रूरता

ग्वालियर. बेजुवानों के साथ क्रूरता की यह घटना झकझोर देने वाली है। यहां किसी ने कुत्ते के तीन पिल्लों को क्रूरतापूर्वक मार डाला. यह दर्दनाक घटना जिसने भी सुनी वह सिहर उठा. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में भी क्रूर हत्यारा नहीं दिखाई दिया है हालांकि पिल्लों की दर्दनाक चीखें सुनाई दीं हैं. पुलिस इस हैवान को तलाश कर रही है. कहा जा रहा है कि हत्यारा आसपास के इलाके का हो सकता है.

शहर के सराफा बाजार इलाके में घटना हुई. यहां किसी ने कुत्ते के तीन पिल्लों को लकड़ी के हथौड़े से पीट-पीटकर मार डाला। उनके सिर और पेट पर इतने हथौडे़ मारे कि एक पिल्ले का सिर धड़ से अलग हो गया है। दूसरे की आंतें बाहर आ गईं। बताया जा रहा है कि तीनों पिल्ले लगभग डेढ़ महीने के थे।

इस घटना से शहरभर के पशु प्रेमी हैरान और दुखी हो उठे हैं. पशु प्रेमी और पुलिस इन तीन बेजुबानों के हत्यारे की तलाश में लगे हुए हैं। इसके लिए बाजार में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। इतना ही नहीं पशु प्रेमियों ने हत्यारे पर 11 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पशुप्रेमी संजय सिंघल ने बताया, सराफा बाजार की एक खंडहर इमारत में वे रोज पिल्लों को खाना देने जाते थे। दो दिन पहले उनकी लाशें मिली थीं।

सीसीटीवी में नहीं दिखा हत्यारा, सुनाई दीं दर्दनाक चीखें
पुलिस का कहना है पिल्लों को लकड़ी के हथौडे से मारा गया है। इस तरह के हथौड़े का इस्तेमाल पीतल के बर्तन ठोकने के लिए किया जाता है। सराफा बाजार से सटी कसेरा ओली में बर्तन बनाए जाते हैं। आशंका है हत्या करने वाला आसपास का हो सकता है।

Hindi News / Gwalior / चीखते रहे बेजुबान; हथौड़े से पीट-पीटकर तीन पिल्लों को मार डाला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.