scriptशहर का जलस्तर होगा बेहतर… निगम ने शहर के छह पुराने बांधों को लेकर बनाया बड़ा प्लान | The water level of the city will be better... | Patrika News
ग्वालियर

शहर का जलस्तर होगा बेहतर… निगम ने शहर के छह पुराने बांधों को लेकर बनाया बड़ा प्लान

नगर निगम दरा शहर के जल स्तर को बेहतर बनाने के लिए अभी से कार्य करना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि निगम द्वारा शहर में बनी सभी वाटर बॉडी को डवलपमेंट…

ग्वालियरFeb 12, 2022 / 06:11 pm

रिज़वान खान

cms_image-1

शहर का जलस्तर होगा बेहतर… निगम ने शहर के छह पुराने बांधों को लेकर बनाया बड़ा प्लान

ग्वालियर. नगर निगम दरा शहर के जल स्तर को बेहतर बनाने के लिए अभी से कार्य करना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि निगम द्वारा शहर में बनी सभी वाटर बॉडी को डवलपमेंट व स्वर्णरेखा नदी पर बने छह बांध, जिसमें हनुमान बांध,मामा का बांध, छोटा रायपुर,बड़ा रायपुर बांध, वीरपुर बांध व गिरवाई बांध की तली तक साफ सफाई कराई जाएगी।
इसके लिए निगम व जलसंसाधन विभाग मिलकर अब बांधों की साफ सफाई करने के साथ ही इनसे अतिक्रमण भी हटाएगा। सभी बांध व वाटर बॉडी की तली तक साफ-सफाई की जाएगी और इस पर करीब 15 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इतना ही नहीं अतिक्रमण हटाने के बाद इन बांधों में मछली पालन की भी योजना निगम व जल संसाधन विभाग द्वारा बनाई जा रही है।
वर्तमान में हनुमान बांध पर लोगों ने अतिक्रमण कर कालोनी बसा दी है। इसके चलते बांध के डूब के क्षेत्र में आने वाली सभी अवैध कालोनियों को जल्द ही हटाया जाएगा। हनुमान बांध में लंबे समय से नाले के पानी के साथ बहकर आने वाली गाद जम चुकी है और इसका सीपेज सिस्टम भी खत्म हो गया है, जिसके कारण आसपास का भूजलस्तर भी नीचे चला गया है। निगम द्वारा अब हनुमान बांध के अंदर से गाद को हटाया जाएगा। साथ ही हरसी बांध से आने वाले पानी को लाने के लिए कैनाल सहित अन्य को दुरूस्त किया जाएगा। निगम द्वारा नई सभी वाटर बॉडी को लेकर रिपोर्ट बनाई जा रही है। इसी माह रिपोर्ट तैयार करवाकर जल्द ही वाटर बाडी के कायाकल्प पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

सभी बांधों में किया जाएगा मछली पालन
अधिकारियों ने बताया कि वाटर बॉडी की प्लानिंग के चलते जल संसाधन व नगर निगम मुरार नदी के अलावा स्वर्ण रेखा के नदी के मुहाने पर स्थित छह बांधों के अंदर मछली पालन की तैयारी भी शुरू करने वाला है। इसके साथ ही सभी बांधों को पर्यटन के हिसाब से बढ़ावा देने के लिए अनके प्रकार की एक्टिविटी सहित अन्य प्लान को लेकर हाल ही में राज्यमंत्री भरत सिंह कुशवाह से चर्चा की गई है।

जल्द शुरू कराया जाएगा कार्य
नगर निगम द्वारा शहर की सभी वाटर बॉडी को डवलपमेंट किया जाएगा और स्वर्णरेखा नदी पर बने सभी बांधों की तली तक साफ सफाई कराई जाएगी। इस पर करीब 15 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जल्द ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा।
किशोर कान्याल, आयुक्त नगर निगम

Hindi News / Gwalior / शहर का जलस्तर होगा बेहतर… निगम ने शहर के छह पुराने बांधों को लेकर बनाया बड़ा प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो