scriptनिगम परिषद का विशेष सम्मेलन आज, भाजपा पार्षद दिखेंगे विपक्ष की भूमिका में | special conference of corporation council today, bjp councilor will ap | Patrika News
ग्वालियर

निगम परिषद का विशेष सम्मेलन आज, भाजपा पार्षद दिखेंगे विपक्ष की भूमिका में

खास बात यह है कि साढ़े चार साल तक नगर में सत्ता पर काबिज रहने के बाद पहली बार परिषद में भाजपा पार्षद विपक्ष की भूमिका में नजर आएंगे। जिन मुद्दों पर अभी तक कांग्रेसी पार्षद परिषद में अधिकारियों को घेरते थे उन्हीं मुद्दों पर अब भाजपा पार्षद हमलावर होंगे।

ग्वालियरJul 19, 2019 / 01:10 am

Rahul rai

corporation council

निगम परिषद का विशेष सम्मेलन आज, भाजपा पार्षद दिखेंगे विपक्ष की भूमिका में

ग्वालियर। भाजपा पार्षदों की मांग पर सभापति ने शुक्रवार को विशेष सम्मेलन बुलाया है। इसमें 8 बिंदुओं पर चर्चा होगी, जिनमें सीवर, सडक़, गंदा पानी और अमृत के कार्यों को शामिल किया गया है। सम्मेलन में जोरदार हंगामे के आसार हैं, क्योंकि लंबे समय बाद पार्षदों को अपनी समस्याएं उठाने का मौका मिल रहा है। खास बात यह है कि साढ़े चार साल तक नगर में सत्ता पर काबिज रहने के बाद पहली बार परिषद में भाजपा पार्षद विपक्ष की भूमिका में नजर आएंगे। जिन मुद्दों पर अभी तक कांग्रेसी पार्षद परिषद में अधिकारियों को घेरते थे उन्हीं मुद्दों पर अब भाजपा पार्षद हमलावर होंगे।
महापौर के इस्तीफे के बाद परिषद की 4 महीने तक बैठक नहीं होने से कोई काम नहीं हो पा रहे थे। इसको लेकर भाजपा पार्षदों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन सभापति को सौंपकर विशेष सम्मेलन बुलाने की मांग की थी, जिस पर सभापति ने 19 जुलाई को दोपहर 3 बजे सम्मेलन बुलाने की अनुमति दी है। बैठक का एजेंडा 8 बिंदुओं पर रखा गया है। दरअसल, भाजपा पार्षद निगम अधिकारियों की कार्यप्रणाली से नाराज हैं। पार्षद पहले भी विधानसभावार पार्षदों की बैठक में कमिश्नर संदीप माकिन से भी पार्षदों की बात नहीं सुनने की शिकायत कर चुके हैं। ऐसे में पार्षद परिषद में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

बैठक में शहर की समस्याओं से संबंधित 8 बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इनमें अमृत योजना द्वारा कराए जा रहे कार्यों, ईको ग्रीन के कार्यों, शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था, सीवर के संधारण कार्यों, कई महीनों से गंदे पानी की समस्या, अवैध तलघरों की सूची और कहां पार्किंग हो चुकी है इस चर्चा, पेजयल संकट वाले क्षेत्रों में नलकूप खनन, टेंडर होने के बाद भी ठेकेदारों ने काम शुरू नहीं किए, ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई पर चर्चा होगी। इसके साथ ही नालों की सफाई को लेकर भी सवाल जवाब किए जाएंगे।

विकास के मुद्दे पर भाजपा पार्षदों के साथ

बैठक में जिन बिंदुओं को शामिल किया गया है, वह बहुत महत्वपूर्ण हैं। शहरवासी समस्याओं से त्रस्त हैं, इन गंभीर मामलों में पूर्व महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने ध्यान नहीं दिया था, जिसके कारण समस्याएं अब विकराल रूप ले चुकी हैं। शहर के विकास में सभी पार्षदों को मिलकर कार्य करना होगा, हम विकास के मुद्दे पर भाजपा पार्षदों के साथ हैं।
कृष्णराव दीक्षित, नेता प्रतिपक्ष

Hindi News / Gwalior / निगम परिषद का विशेष सम्मेलन आज, भाजपा पार्षद दिखेंगे विपक्ष की भूमिका में

ट्रेंडिंग वीडियो